
IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. 4 मैच मिस करने के बाद हिट मैन एक बार फिर मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए दिख रहे हैं. रोहित शर्मा को फिटनेस के कारण ही ऑस्ट्रेलियाई के दौरे के लिए शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में आखिरी लीग मैच में जब रोहित टॉस के लिए आए तो कमेंटेटर ने उनसे पूछा कि क्या सबकुछ ठीक है, इसपर रोहित ने कहा कि 'ऐसा ही लग रहा है.' रोहित शर्मा ने टॉस के समय कहा, पूरे टूर्नामेंट के दौरान टॉस के बारे में बहुत सारी बातें हुई हैं और हमें विवाद से बाहर निकलने और अच्छी क्रिकेट खेलने की जरूरत है, लगता है मैं फिट और फाइन हूं. हम कुछ प्रमुख गेंदबाजों को आराम दे रहे हैं - बुमराह और बोल्ट आराम करेंगे, पैटिंसन और धवल कुलकर्णी उनकी जगह लेंगे. मैं जयंत यादव की जगह आ रहा हूं.
शेन वॉटसन के संन्यास लेने वाले फैसले पर आया स्टार्क की वाइफ का रिएक्शन, Tweet हुआ वायरल
#SRH have won the toss and they will bowl first against #MumbaiIndians.#Dream11IPL pic.twitter.com/VfUHg35BVJ
— IndianPremierLeague (@IPL) November 3, 2020
बता दें कि जब से रोहित ऑस्ट्रेलियाई दौैरे के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं हुए हैं तब से लेकर अबतक उनकी चोट को लेकर काफी बातें हुई है. लेकिन सही जानकारी किसी के पास नहीं आई थी. वहीं, हैदराबाद के खिलाफ मैच खेलकर रोहित ने अपनी चोट को लेकर बातें की और कहा कि वो पूरी तरह से फिट है. यानि एक बार फिर चयनकर्ताओं पर सवाल खड़े हो गए हैं.
गौरतलब है कि जिस दिन ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया और रोहित को टीम में शामिल नहीं किया गया तो उसी दिन मुंबई इंडियंस ने ट्विटर पर रोहित की प्रैक्टिस करते हुए तस्वीर शेयर की थी जिसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी थी. सुनील गावस्कर भी भड़क गए थे और चयनकर्ताओं पर निशाना साधते हुए कहा था कि आखिर में रोहित प्रैक्टिस कैसे कर सकते हैं, यदि उन्हें कोई गंभीर चोट है. चयनकर्ताओं को बताना होगा कि आखिर रोहित को हुआ क्या है और वो भारतीय टीम से बाहर क्यों हैं.
Rohit Sharma at the toss! Yes there is a qualification at stake but this is huge news. All eyes on him and his fitness
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) November 3, 2020
मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदरपाबागद की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. हैदराबाद की टीम को प्लेऑफ में पहुंचना है तो आजका मैच हर हाल में जीतना होगा.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं