
अब जबकि आज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होने जा रहा है, तो उससे पहले महान दिग्गज गावस्कर ने लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को अहम सलाह दी है. गावस्कर चाहते हैं कि लखनऊ कप्तान लोकेश राहुल 16वें ओवर तक बल्लेबाजी करने का प्रयास करें और इससे उनकी टीम हमेशा बड़ा स्कोर बनाने की दौड़ में बनी रहेगी. गुजरात टाइंटस के खिलाफ पांच विकेट की हार के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने वाली लखनऊ की टीम ने चार बार के चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की.
यह भी पढ़ें:...तो क्या चहल के दबाव में बटलर ने जड़ा शतक? खुद सुने जोस की जुबानी, देखें Video
सुपरकिंग्स के 211 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरजाइंट्स ने 19.3 ओवर में जीत दर्ज की जिसमें एविन लुईस और आयुष बडनी की अहम भूमिका रही. इससे पहले राहुल ने 26 गेंद में 40 रन बनाए और उनके साथी सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने भी अर्धशतक जड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दी थी. गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर ‘क्रिकेट लाइव' पर कहा, ‘वह सिर्फ ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जो पारी का आगाज करके टीम को अच्छी शुरुआत दिलाए.'
यह भी पढ़ें: 'मैं वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज था, फिर सब बदल गया,' क्रिकेटर हुआ इमोशनल
उन्होंने कहा, ‘उसके पास सभी शॉट मौजूद हैं जिससे कि वह मैच को खत्म कर सके. इसलिए अगर वह 15वें-16वें ओवर तक खेलता है, तो लखनऊ की टीम 200 का स्कोर खड़ा कर सकती है.'गावस्कर ने कहा कि राहुल क्रीज पर कितना समय टिकते हैं, यह लखनऊ के लिए नतीजे तय करेगा. उन्होंने कहा, ‘राहुल किसी भी टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा है. वह पारी का आगाज करता है और उसे बल्लेबाजी के लिए 20 ओवर मिलते हैं. वह तेज गति से रन बनाता है. मुझे लगता है कि उसमें फिनिशर की भूमिका निभाने की भी क्षमता है.'
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं