विज्ञापन
This Article is From May 16, 2013

भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं, जांच करवाएंगे : बीसीसीआई प्रमुख

नई दिल्ली: आईपीएल के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के मामले में श्रीसंत समेत तीन खिलाड़ियों की गिरफ्तारी पर बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन ने कहा है कि भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। तीनों खिलाड़ी सस्पेंड कर दिए गए हैं, जांच कराई जाएगी।

इसके अलावा खेल व राजनीति जगत की हस्तियों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद का कहना है कि 1999 में जब फिक्सिंग का केस हुआ था, तो मैंने ही इसे संसद में उठाया था। फिक्सिंग के ज्यादातर बुकीज दिल्ली के ही थे। यहां पर जब तक उन्हें राजनीतिक संरक्षण मिलता रहेगा, तब तक ऐसे ही चलता रहेगा। मैं पहले भी दिल्ली पुलिस को कई बार लिखता रहा हूं, बताता रहा हूं कि किस तरह की गड़बड़ियां हो रही हैं, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकाला गया। सबसे जरूरी है, कानून का डर।

उधर, आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि उन्हें इस घटना की विस्तृत जानकारी का इंतजार है। बीसीसीआई के पूर्व सचिव जयवंत लेले ने कहा है कि वह श्रीसंत को जानते हैं। वह काफी अनुशासित खिलाड़ी है, लेकिन पुलिस ने पकड़ा है तो कोई न कोई सबूत होंगे ही।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
- यह भी ज़रूर पढ़ें -
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
* IPL में स्पॉट फिक्सिंग : श्रीसंत समेत तीन खिलाड़ी, 11 बुकी गिरफ्तार
* स्पॉट फिक्सिंग : परिजनों ने कहा, फंसाया गया है चंदीला को
* फिक्सिंग कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी : राजस्थान रॉयल्स
* आइए जानते हैं, क्या होती है स्पॉट फिक्सिंग...?
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

इधर, जाने−माने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेटर डीन जोन्स ने ट्वीट कर इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया जताई है। डीन जोंस ने लिखा है, लालच बुरी बला है। क्रिकेट इन भारतीय खिलाड़ियों के लिए इतना अच्छा रहा और इन लोगों ने यह किया, अगर ये दोषी हैं तो उन पर जीवनभर की पाबंदी लगनी चाहिए।

पूर्व क्रिकेट सैयद किरमानी ने कहा है कि इस मामले के अपराधी को कड़ा जुर्माना और सजा होनी चाहिए। यह अपराध है। इसमें आप अपने आपसे, देश से और अपने परिवार से धोखा कर रहे हैं, इसलिए जो लोग इसमें शामिल हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

केरल क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी टीसी मैथ्यू ने कहा कि इस केस की गंभीरता के बारे में अभी मैं नहीं जानता कि आखिर हुआ क्या है। मैं इस मामले में दिल्ली पुलिस से और जानकारी की प्रतीक्षा कर रहा हूं। मैं अभी इस कहानी पर भरोसा नहीं करता, पूरी बात पता लगने पर ही प्रतिक्रिया जाहिर करूंगा।

वहीं केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने श्रीसंत की गिरफ्तारी पर हैरानी जताई है। उनके मुताबिक, यह उम्मीद नहीं की जा सकती कि श्रीसंत स्पॉट फिक्सिंग करेंगे। अजित चांडिला के परिवार ने भी इसे साजिश बताया है।

गौरतलब है कि यह नया घटनाक्रम आईपीएल के अधिकारियों के लिए करारा झटका है। यह लीग 2008 में शुरू होने के बाद कई तरह के विवादों से घिरता रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं, जांच करवाएंगे : बीसीसीआई प्रमुख
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com