विज्ञापन

40 साल पहले रिलीज हुई थी ये फिल्म, क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम के बल्लेबाज थे हीरो और विकेटकीपर विलेन- पता है नाम?

क्रिकेट और सिनेमा की गहरी दोस्ती रही है. कई बार तो कई खिलाड़ियों ने फिल्मों का रुख भी किया है. ऐसी ही एक फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म में भारत की विश्व कप विजेता टीम के बल्लेबाज और विकेटकीपर दोनों थे.

40 साल पहले रिलीज हुई थी ये फिल्म, क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम के बल्लेबाज थे हीरो और विकेटकीपर विलेन- पता है नाम?
जब 1983 की क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बन गए थे एक्टर
नई दिल्ली:

1980 के दौर में सैयद किरमानी ने अपनी घातक विकेट कीपिंग से भारतीय क्रिकेट टीम को कई मैच जिताए थे. इतना ही नहीं 1983 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने कपिल देव के साथ भी एक इंपॉर्टेंट पार्टनरशिप की थी, जिसके चलते भारतीय टीम यह वर्ल्ड कप अपने नाम कर पाई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सैयद किरमानी को एक्टिंग का भी बहुत शौक था और उन्होंने संदीप पाटिल की फिल्म कभी अजनबी थे में संदीप के अपॉजिट विलेन का किरदार निभाया था. उनकी थ्रोबैक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है आइए आपको दिखाते हैं.

इंस्टाग्राम पर filmhistorypics नाम से बने पेज पर दिग्गज क्रिकेटर रहे सैयद किरमानी की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की गई है. इसमें वह विलेन के रूप में नजर आ रहे हैं, दरअसल 1985 में विकेटकीपर रहे सैयद किरमानी ने 'कभी अजनबी थे' फिल्म में संदीप पाटिल के अपॉजिट विलेन का किरदार निभाया था और यह फिल्म बड़े पर्दे पर हिट हुई थी. सोशल मीडिया पर सैयद किरमानी की यह फोटो तेजी से वायरल हो रही है और सैकड़ों लोग इसे लाइक कर चुके हैं. इसमें सैयद किरमानी के अलावा संदीप पाटिल, देबाश्री राय, पूनम ढिल्लों, चुन्नु मेहरा, इफ्तिखार जैसे कई कलाकार मौजूद थे. हालांकि, इसके बाद वह किसी और फिल्म में नजर नहीं आए.

सैयद किरमानी के क्रिकेट करियर की बात करें, तो वर्ल्ड कप 1983 में कपिल देव की कैप्टनशिप टीम में किरमानी भी अहम प्लेयर के रूप में नजर आए थे. उन्होंने कपिल देव के साथ 9वें विकेट की पार्टनरशिप की थी और नाबाद 126 रन बनाए थे. सैयद किरमानी ने 12 जनवरी 1986 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था. अपने क्रिकेट करियर में सैयद किरमानी ने 88 टेस्ट मैच में 2759 रन बनाए थे, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 102 रन था. इसके अलावा 49 वनडे मैच में उनके नाम 373 रन थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: