विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2015

स्पॉट फिक्सिंग : रिकी पोंटिंग ने कहा, केर्न्‍स ने जब मैकुलम से संपर्क किया तो वहां मैं भी मौजूद था

स्पॉट फिक्सिंग : रिकी पोंटिंग ने कहा, केर्न्‍स ने जब मैकुलम से संपर्क किया तो वहां मैं भी मौजूद था
रिकी पोंटिंग (फाइल फोटो)
लंदन: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग भी उस समय मौजूद थे, जब न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम को अपने ही देश के पूर्व कप्तान क्रिस केर्न्‍स से ‘व्यावसायिक पेशकश’ मिली थी। पोटिंग ने लंदन की एक अदालत को मंगलवार को यह जानकारी दी। केर्न्‍स के खिलाफ झूठी गवाही के मामले की सुनवाई में ऑस्ट्रेलिया से वीडियो लिंक के जरिये 40 साल के पोटिंग ने कहा कि वह 2008 में भारत में उस समय मैकुलम के साथ होटल के कमरे में थे, जब न्यूजीलैंड के इस क्रिकेटर को केर्न्‍स का फोन आया था।

पोंटिंग ने कहा कि जब मैकुलम ने उन्हें बताया कि यह ‘व्यवसाय’ से जुड़ा मामला है, तो उन्होंने कोई और सवाल नहीं पूछा।

गौरतलब है कि मैकुलम इससे पहले अदालत से कह चुके हैं कि केर्न्‍स का प्रस्ताव स्पॉट फिक्सिंग से जुड़ा था।

पोंटिंग ने साउथवार्क क्राउन कोर्ट से कहा, ‘‘मैं पहले आईपीएल टूर्नामेंट की पूर्व संध्या पर 2008 में ब्रैंडन के साथ कोलकाता में टीम (कोलकाता नाइट राइडर्स) होटल में था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम बैठक में थे जब उसे फोन आया- उसका फोन बजा। फोन पर काफी कम समय बात हुई। संभवत: पांच मिनट से कम।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उसने फोन रखा, कुछ देर रुका और कहा कि केर्न्‍स का फोन था और उसने व्यवसाय का प्रस्ताव दिया है।’’ पोंटिंग ने कहा, ‘‘मैंने कोई और सवाल नहीं पूछा। हम बहुत कम समय साथ रहे। जैसे ही मैंने सुना कि यह व्यवसाय की बात है, मेरी इसमें रुचि नहीं रह गई थी।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिस केर्न्स, न्यूजीलैंड क्रिकेट, स्पॉट फिक्सिंग, क्रिकेट, रिकी पोंटिंग, रिकी पॉन्टिंग, ब्रैंडन मैकुलम, Chris Cairns, New Zealand Cricket, Spot Fixing, Cricket, Ricky Ponting, Brendon McCullum
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com