यह ख़बर 03 जून, 2013 को प्रकाशित हुई थी

क्रिकेट की इज़्ज़त बहाल करने में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर : डालमिया

खास बातें

  • बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के पास वर्तमान में सचिव और कोषाध्यक्ष की ताकत भी आ गई है। बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि अपने पावर का प्रयोग करते हुए डालमिया ने मय्यप्पन की जांच के लिए नए सिरे से कमेटी का गठन करने का फैसला किया है।
नई दिल्ली:

बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के पास वर्तमान में सचिव और कोषाध्यक्ष की ताकत भी आ गई है।

बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि अपने पावर का प्रयोग करते हुए डालमिया ने मय्यप्पन की जांच के लिए नए सिरे से कमेटी का गठन करने का फैसला किया है।   

साथ ही सूत्रों का कहना है कि डालमिया पूर्व सचिव संजय जगदाले और कोषाध्यक्ष अजय शिर्के को फिर बोर्ड में लौटेने नहीं देना चाहते हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सूत्रों का कहना है कि श्रीनिवासन से बीसीसीआई की रविवार को आयोजित विशेष बैठक में इस्तीफा नहीं मांगा गया था।