विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2016

पारी में 1000 रन बनाने वाले प्रणव धनवाड़े को एयर इंडिया क्रिकेट टीम में जगह की पेशकश

पारी में 1000 रन बनाने वाले प्रणव धनवाड़े को एयर इंडिया क्रिकेट टीम में जगह की पेशकश
प्रणव धनावड़े ने बना डाला वर्ल्‍ड रिकॉर्ड
नई दिल्‍ली: किसी भी तरह की क्रिकेट में 1000 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने प्रणव धनावड़े को एयर इंडिया ने अपनी टीम में जगह देने की पेशकश की है।

एक अधिकारी ने कहा कि एयर इंडिया का इस 15 वर्षीय क्रिकेटर को की गयी पेशकश विभिन्न क्षेत्रों की युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की नीति के तहत है।

एयर इंडिया के सूत्रों ने कहा, ‘हमने बुधवार को प्रणव के परिवार को अपने फैसले से अवगत करा दिया था। हमने उसे स्कॉलरशिप आधार पर एयर इंडिया से जुड़ने के लिये कहा है।’ ऑटो रिक्शा ड्राइवर के बेटे प्रणव ने मुंबई में एक स्कूली मैच के दौरान नाबाद 1009 रन बनाये थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रणव धनावड़े, 1000 रन, विश्‍व रिकॉर्ड, एयर इंडिया टीम, Pranav Dhanawade, 1000 Runs, World Record, Air India Cricket Team
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com