विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2022

फैंस को नहीं भाया गावस्कर का वॉर्न पर दिया बयान, सोशल मीडिया पर सनी पर भड़के

कंगारू फैंस गावस्कर पर बुरी तरह से भड़क उठे हैं. गावस्कर ने अपनी बात रखते हुए कहा था कि शेन वॉर्न को भारतीय टीम के खिलाफ उतनी सफलता नहीं मिली, जितनी मुरलीधरन को मिली. 

फैंस को नहीं भाया गावस्कर का वॉर्न पर दिया बयान, सोशल मीडिया पर सनी पर भड़के
पूर्व कप्तान गावस्कर का कड़वा सच कंगारू फैंस को पसंद नहीं आया
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गावस्कर ने मुरलीधरन को बताया था वॉर्न से बेहतर
अनिल कुंबले को भी आगे रखा था वॉर्न से
फैंस को नहीं भाया सनी का बयान
नई दिल्ली:

भारत के महान दिग्गज सुनील गावस्कर बहुत ही सख्त  समीक्षक हैं. अगर वह  कोई बात कहते हैं, तो उसके पीछे उनके अपने बहुत ही ठोस तर्क होते हैं. सनी इस बात की भी परवाह रत्त भर भी नहीं करते कि उनकी टिप्पणी को किस रूप में लिया जाता है और वह कभी भी अपना पक्ष रखने में पीछे नहीं रहते. कुछ दिन पहले ही गावस्कर ने स्वर्गीय महान लेग स्पिनर को मुथैया मुरलीधरन और अनिल कुंबले से नीचे बताया था. अब इसको लेकर सोशल मीडिया और कंगारू फैंस गावस्कर पर बुरी तरह से भड़क उठे हैं. गावस्कर ने अपनी बात रखते हुए कहा था कि शेन वॉर्न को भारतीय टीम के खिलाफ उतनी सफलता नहीं मिली, जितनी मुरलीधरन को मिली. 

गावस्कर ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा था, आप भारत के खिलाफ शेन वॉर्न का रिकॉर्ड देखिए. यह बहुत ही ज्यादा खराब है. सनी बोले थे कि भारत के खिलाफ वॉर्न ने एक ही बार नागपुर में पांच विकेट चटकाए हैं. और ऐसा भी इसलिए हुआ क्योंकि पुछल्ले जहीर खान उल्टे-सीधे शॉट खेले पड़े थे. गावस्कर ने कहा कि अब जबकि  वॉर्न को स्पिन को बढ़िया खेलने वाले भारतीय बल्लेबाजों के के खिलाफ ज्यादा कामयाबी नहीं मिली, तो मैं उनको महान स्पिनर नहीं कहूंगा. इस मामले में मैं मुरलीधरन को वॉर्न से आगे रखूंगा.

बता दें कि भारत के खिलाफ खेले 14 टेस्ट मैचों में  वॉर्न सिर्फ 43 ही विकेट चटका सके.  भारत इकलौता ऐसा देश  रहा जहां वॉर्न का औसत गेंद के साथ 30.00 से ज्यादा का रहा. जबकि मुरलीधरन ने 32.16 के औसत से 105 विकेट चटकाए हैं. निश्चित ही, तर्क की कसौटी पर गावस्कर अपनी जगह पूरी तरह सही हैं, लेकिन कंगारू प्रशंसकों को सनी की बात पसंद नहीं आयी

गावस्कर को आड़े हाथ लेने वाले प्रशंसकों की कमी नहीं है

इस तरह से कई फैंस ने अपनी बात कही है

VIFEO: रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: