 
                                            किस्से सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर ही नहीं गढ़े जाते हैं, बल्कि अक्सर मैच के बाद या किसी दौरे पर होने वाली हंसी-मजाक भी उन हसीन लम्हों में शुमार होती है, जिन्हें क्रिकेट फैंस सुनना पसंद करते हैं. ऐसे किस्से-कहानियां या प्रैंक्स स्टोरीज क्रिकेटर्स ज्यादातर किसी प्रेस कांफ्रेंस या इंटरव्यूज के दौरान ही शेयर करते हैं. इसलिए आज हम आपके लिए भारतीय टीम और खिलाड़ियों से जुड़ी कुछ ऐसी ही कहानियां लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद ही आपने कभी सुना होगा. चलिए स्पेशल स्टोरी के तहत जानिए भारतीय खिलाड़ियों से जुड़े वे 5 अनसुने किस्से, जो आपने पहले बमुश्किल ही सुने होंगे
सलीम दुर्रानी के लिए फैंस का पागलपन
सलीम दुर्रानी 60-70 के दशक में भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला ऑलराउंडर थे. उनके बारे में कहा जाता है कि वो फैंस की डिमांड पर छक्का लगाते थे. फैंस के बीच उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साल 1973 में इंग्लैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया था. इसके बाद दुर्रानी के फैंस ने मैच के दौरान साइन बोर्ड पर 'नो दुर्रानी नो टेस्ट' लिखकर इसका विरोध जताया था.
कपिल देव और दाऊद इब्राहिम का किस्सा
भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जीताने वाले कपिल देव को कौन नहीं जानता है. लेकिन क्या आपको पता है कि कपिल देव ने एक बार अडर-वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को ड्रेसिंग रूम से बाहर भगा दिया था. यह किस्सा साल 1986 में शारजहां के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच एक मुकाबले का है. जब दाऊद इब्राहिम भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए, तब टीम के कप्तान कपिल देव ने उन पर गुस्सा करते हुए उन्हें ड्रेसिंग रूम से बाहर जाने को कह दिया था.
दादा सौरव गांगुली के डेब्यू मैच की कहानी
भारतीय क्रिकेट को पूरी तरह से बदल कर रख देने वाले 'दादा' सौरव गांगुली का डेब्यू टेस्ट मैच तो सभी को याद होगा. जहां लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने धमाकेदार शतक ठोका था. लेकिन क्या आपको यह पता है कि दादा को यह मुकाबला इसलिए खेलने मिला था क्योंकि टीम के ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू और कप्तान अजहरूद्दीन के बीच बहस हो गई थी. इसके चलते नवजोत सिंह सिद्धू बीच दौरे से वापस भारत लौट आए थे.
कोहली और तेंदुलकर की पहली मुलाकात
सभी युवा खिलाड़ियों की तरह विराट कोहली के आइडियल भी क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर थे. लेकिन क्या आपको यह पता है कि भारतीय टीम की ड्रेसिंग रूम में जब विराट पहली बार सचिन तेंदुलकर से मिले थे, तो उन्होंने उनके पैर छुए थे. दरअसल, विराट जब पहली बार भारतीय टीम में सेलेक्ट हुए थे तब सिनियर खिलाड़ियों ने उनके साथ मजाक किया था. और उन्हें कहा था कि जो भी टीम में नया आता है वह सचिन तेंदुलकर के पैर छूता है. इसलिए जैसे ही सचिन सामने आए तो विराट उनके पैर छूने लगे थे.
मुनाफ पटेल के जवाब से सचिन हुए हैरान
साल 2007 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम बांग्लादेश से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. इसलिए वजह है कि नाराज फैंस ने खिलाड़ियों के पुतने जलाकर और घरों पर हमला करके जमकर बवाल काटा था. इसकी वजह से खिलाड़ियों को भी खतरा था, तब सचिन तेंदुलकर ने युवा तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल से पूछा था कि तुम्हें भारत जाने में डर तो नहीं लग रहा. इसके जवाब में मुनाफ पटेल ने कहा कि पाजी जहां मैं रहता हूं, वहां मेरे आठ हजार लोग हैं और वही मेरी सिक्योरिटी हैं. मुनाफ का यह जवाब सुनकर क्रिकेट के भगवान भी हैरान रह गए थे.
यह भी पढ़ें: SA vs NZ: क्विंटन डिकॉक ने World Cup में रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा जैक कैलिस और एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के बीच इस खिलाड़ी ने संन्यास लेकर सबको चौंकाया, विश्व कप टीम का है सदस्य
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
