Quinton de Kock: न्यूजीलैंड (NZ vs SA) के खिलाफ मैच के दौरान क्विंटन डीकॉक (Quinton de Kock) ने एक और कमाल कर दिखाया है. क्विंटन डीकॉक वनडे वर्ल्ड कप (Quinton de Kock ODI World Cup) के इतिहास में साउथ अफ्रीका की ओर से एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. यानी एक वर्ल्ड कप में 500 रन से ज्यादा रन बनाने वाले साउथ अफ्रीका के पहले बल्लेबाज भी बनने का कमाल कर दिखाया है. ऐसा कर उन्होंने जैक कैलिस, एबी डिविलियर्स और ग्रीम स्मिथ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बता दें कि जैक कैलिस ने 2007 के वर्ल्ड कप में 9 पारियों में कुल 485 रन बनाए थे. (World Cup 2023 Most Hundreds). इस वर्ल्ड कप में डिकॉक ने चौथा शतक जमाया है.
यह भी पढ़ें: माइकल वॉन की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इंग्लैंड नहीं बल्कि World Cup 2023 में इस टीम से हारेगा भारत
वहीं. अब क्विंटन डीकॉक इस आंकड़े को पार करने में सफल हो गए हैं. वहीं, डीकॉक ने इस वर्ल्ड कप में शानदार परफॉर्मेंस करते हुए डिविलियर्स को भी पछाड़ दिया है. एबी डिविलियर्स ने साल 2015 के वर्ल्ड कपु में 482 रन बनाए थे. ग्रीम स्मिथ ने साल 2007 के वर्ल्ड कप में 443 रन बनाने का कमाल किया था.
एक वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
500* - 2023, क्विंटन डीकॉक (7 पारी)*
485 - 2007 , जैक्स कैलिस (9 सराय)
482 -2015, एबी डिविलियर्स (7 पारी)
443 - 2007,ग्रीम स्मिथ (10 पारी)
410 - 1992,पीटर कर्स्टन (8 पारी)
बता दें कि इस वर्ल्ड कप में क्विंटन डीकॉक ने 3 शतक लगाने का कमाल किया था. इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर ने श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाने में सफल रहे हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं