विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2023

World Cup Final 2023: टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने मुंबई से अहमदाबाद जाएंगे फैन्स, रेलवे ने की व्यवस्था

World Cup Final IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को खेला जा रहा है. फैन्स इस वर्ल्ड कप के फाइनल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

World Cup Final 2023: टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने मुंबई से अहमदाबाद जाएंगे फैन्स, रेलवे ने की व्यवस्था
IND vs AUS World Cup Final, चलेगी स्पेशल ट्रेन

World Cup Final IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को खेला जा रहा है. फैन्स इस वर्ल्ड कप के फाइनल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, मुंबई के क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. फैन्स फाइनल मैच देखने के लिए मुंबई से अहमदाबाद विशेष ट्रेन (Special Trains for World Cup) के जरिए जा सकके हैं, इसके लिए विशेश ट्रेन चलाई जा रही है. क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच के लिए मध्य रेलवे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से अहमदाबाद तक एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी. रविवार 19 नवंबर  को अहमदाबाद में क्रिकेट विश्व कप फाइनल देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी यात्रियों के लिए एक विशेष ट्रेन का इंतजाम किया गया है. यह स्पेशल ट्रेन 18 नवंबर की रात 22.30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और अगले दिन रविवार को सुबह 06.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. 

ट्रेन की जानकारी-  शेड्यूल

शनिवार को  ट्रेन नंबर 01153 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस 

भारत चौथी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया रिकॉ़र्ड आठवीं बार खेलेगा फाइनल
ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के अपने शुरुआती दो मैचों में हार से उबरने के बाद लगातार आठ मैच जीतकर फाइनल तक का सफर तय किया. ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हरा. टीम के सामने 19 नवंबर को खेले जाने वाले फाइनल में भारत की चुनौती होगी. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम आठवीं बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले 7 वर्ल्ड कप फाइनल खेलकर ऑस्ट्रेलिया ने 5 दफा विश्व कप का खिताब जीतने में कामयाबी पाई थी. वहीं, भारतीय टीम चौथी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. भारत ने 2 बार अबतक खिताब जीतने में सफलता हासिल की है. 

यह भी पढ़ें: World Cup Final 2023: चार चरणो में आयोजित होगी क्लोजिंग सेरेमनी, इन गानों पर झूमेगा पूरा देश, शो की टाइमिंग जान ले

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: