विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2019

15 जनवरी को एडिलेड का वनडे शतक.., विराट कोहली के लिए यह है लकी डेट, जुड़ा है यह संयोग

विराट (Virat Kohli) इस समय जबर्दस्‍त फॉर्म में हैं और हर दूसरे, तीसरे मैच में वे क्रिकेट के किसी न किसी फॉर्मेट में शतक जड़ रहे हैं.

15 जनवरी को एडिलेड का वनडे शतक.., विराट कोहली के लिए यह है लकी डेट, जुड़ा है यह संयोग
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में अब तक 39 शतक बना चुके हैं
नई दिल्‍ली:

टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ (India vs Australia) एडिलेड वनडे (Adelaide ODI) में शतक बनाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी. विराट (Virat Kohli) इस समय जबर्दस्‍त फॉर्म में हैं और हर दूसरे, तीसरे मैच में वे क्रिकेट के किसी न किसी फॉर्मेट में शतक जड़ रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट (Virat Kohli) अब तक 64 शतक जमा चुके हैं, इसमें वनडे के 39 और टेस्‍ट क्रिकेट के 25 शतक शामिल हैं. वनडे के लिहाज से बात करें तो शतकों के मामले में महान सचिन तेंदुलकर ही विराट से आगे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट के लिहाज से टी20 ही वह फॉर्मेट हैं जिसमें विराट ने शतक नहीं बनाया है. विराट के फैंस को उम्‍मीद है कि वे वर्ष 2019 में यह करने में कामयाब रहेंगे. एडिलेड के वनडे मैच में मंगलवार को विराट ने 104 रन की बेहतरीन पारी खेली, इस पारी के साथ ही उनके नाम पर एक खास संयोग जुड़ गया. एक तरह से कहा जा सकता है कि 15 जनवरी की डेट विराट (Virat Kohli)के लिए लकी है. तीन वर्षों (2017, 2018 और 2019) से उन्‍होंने लगातार इस तारीख (3 centuries on 15th January)को शतक जमाए हैं, इसमें दो वनडे और एक टेस्‍ट शतक शामिल है. आइए डालते हैं, विराट कोहली के 15 जनवरी को बनाए इन शतकों पर नजर...

विराट कोहली की बैटिंग के ऑस्‍ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर भी फैन, सचिन के साथ यूं की तुलना...

15 जनवरी, 2017, इंग्‍लैंड के खिलाफ बना डाले थे 122 रन
पुणे में इंग्‍लैंड के खिलाफ 15 जनवरी को हुए इस मैच में टीम इंडिया ने 11 गेंदें शेष रहते इंग्‍लैंड को तीन विकेट से हराया था. खास बात यह है कि इस मैच में भारतीय टीम ने इंग्‍लैंड टीम के 350 रन के स्‍कोर को बेहतरीन तरीके से चेज किया था. मैच में पहले बैटिंग करते हुए इंग्‍लैंड ने 50 ओवर में सात विकेट पर 350 रन का बड़ा स्‍कोर बनाया था. जवाब में खेलते हुए भारत ने विराट कोहली के 122 रन (105गेंद, आठ चौके और पांच छक्‍के) और केदार जाधव के 120 रन (76 गेंद, 12 चौके और चार छक्‍के) की मदद से इस मैच को जीत लिया था. भारत ने 48.1 ओवर में ही जीत के लिए जरूरी लक्ष्‍य हासिल कर लिया था.

संन्‍यास को लेकर किए गए सवाल पर यह बोले टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली...

15 जनवरी, 2018, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बना डाले थे 153 रन
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह टेस्‍ट मैच सेंचुरियन में खेला गया था. मैच के तीसरे दिन यानी 15 जनवरी को विराट ने पहली पारी में 153 रन (217 गेंद, 15 चौके)की पारी खेली थी. यह अलग बात है कि विराट के शतक के बावजूद भारत को सीरीज के इस दूसरे टेस्‍ट में 135 रन से हार का सामना करना पड़ा था. मैच के दूसरे दिन विराट कोहली 85 और हार्दिक पंड्या 11 रन बनाकर नाबाद थे और तीसरे दिन 15 जनवरी को विराट ने शतक पूरा किया था. दक्षिण अफ्रीका ने मैच की पहली पारी में 335 और दूसरी पारी में 258 रन बनाए थे, जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 307 रन बनाने में सफल रही थी जबकि दूसरी पारी में शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए वह 151 रन पर ही ढेर हो गई थी.

Ind vs Aus: वनडे सीरीज से पहले विराट कोहली ने पोस्‍ट किया मजाकिया मूड दिखाते हुए यह फोटो..

15 जनवरी, 2019, एडिलेड में 'बल्‍ले-बल्‍ले'
एडिलेड में 15 जनवरी 2019 यानी मंगलवार को हुए वनडे में विराट ने फिर शतक जड़ा और भारतीय टीम छह विकेट से जीती. विराट ने इस मैच में 112 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्‍कों की मदद से 104 रन बनाए. उनके इस शतक की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की ओर से 50 ओवर में बनाए गए 9 विकेट पर 298 रन के बड़े स्‍कोर को महज 4 विकेट खोकर चेज कर लिया. विराट का वनडे क्रिकेट में यह 39वां शतक रहा. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने भी नाबाद 55 रन की पारी खेलकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया था.

वीडियो: मैडम तुसाद म्‍यूजियम में विराट कोहली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com