बांग्लादेश के साउथ अफ्रीका( BAN vs SA) दौरे की शुरुआत 18 मार्च से हो रही है और तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस बीच 26 मार्च से आईपीएल (IPL 2022) की भी शुरुआत होने जा रही है. साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों के लिए बड़ा ही मुश्किल टाइम शुरू हो चुका है. उनके सामने ये दुविधा है कि वे अपने देश के लिए खेले या फिर अपनी फ्रंचाइजी के लिए.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली हुए कुछ सेकंड लेट, नहीं ले सके फैसला तो जाना पड़ा मैदान से बाहर, देखिए VIDEO
क्रिकइंफो वेबसाइट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार ज्यादातर खिलाड़ियों ने आईपीएल में खेलने का फैसला किया है और ऐसे में अफ्रीका बांग्लादेश के खिलाफ अपनी फ्रंटलाइन टीम नहीं उतारने जा रही. हालांकि रिपोर्ट में ये बताया गया है कि बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका बोर्ड से खिलाड़ियों के लिए पहले ही हां कर दी थी लेकिन क्योंकि आईपीएल का टाइम बढ़ गया है और इसलिए इस सीरीज का टाइम आईपीएल के साथ टकरा रहा है. अगर साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों की बात करें तो इनमें कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. वहीं मार्को यानसन इस बार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलेते हुए नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें- PAK vs AUS 2nd Test: बाबर आजम ने खत्म किया शतकों का सूखा, अश्विन ने की तारीफ, अब विराट के लिए है सवाल
आईपीएल (IPL 2022) की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है. ऑस्ट्रेलिया के भी कुछ खिलाडी जल्दी लीग के साथ नहीं जुड़ पाएंगे क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम भी इस समय पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. हालांकि आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम के कप्तान डीन एल्गर ने कुछ ही दिन पहले कहा था कि ये साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों की वफादारी का टेस्ट होगा कि वे अपने देश के लिए खेलना पसंद करेंगे या फिर आईपीएल में.
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं