विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2015

दक्षिण अफ्रीकी टीम का पीछा नहीं छोड़ रहा स्पिन का 'डर'...अब मोइन के आगे हुए ढेर

दक्षिण अफ्रीकी टीम का पीछा नहीं छोड़ रहा स्पिन का 'डर'...अब मोइन के आगे हुए ढेर
इंग्लैंड के स्पिनर मोइन अली (फोटो : AP)
स्पिन विकेट के बाद अब तेज विकेट पर भी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज स्पिन गेंदों के सामने नहीं टिक पा रहे हैं। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाल ही के भारत दौरे में स्पिन विकेट पर आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और अमित मिश्रा के सामने नतमस्तक हो गए थे और घूमती गेंदों के सामने नाचते नजर आ रहे थे।

हालांकि कई पूर्व खिलाड़ियों और एक्सपर्ट्स ने इसके लिए स्पिन पिचों को दोषी ठहराया था, लेकिन अब दक्षिण अफ्रीकी टीम घरेलू मैदान पर ही स्पिन के जाल में फंस गई है। ऐसे में उसके बल्लेबाजों की तकनीक पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस बार टीम इंग्लैंड के स्पिनर मोइन अली की फिरकी के जाल में उलझ गई और किंग्समीड में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में 241 रन से हार गई। दूसरा टेस्ट केपटाउन के न्यूलैंड्स में 2 जनवरी से होगा।

पहले टेस्ट की दूसरी और अंतिम पारी में 416 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी दक्षिण अफ्रीकी टीम 174 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 136 रन से की, लेकिन मोइन अली की दिन की तीसरी ही गेंद पर एबी डिविलियर्स (37) चकमा खा गए और विकेट के आगे पैर अड़ा बैठे और उन्हें अंपायर ने पगबाधा आउट करार दिया।

मोइन ने मैच में झटके 7 विकेट
मोइन के आगे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ऐसे खेले, जैसे वे किसी स्पिन फ्रेंडली विकेट पर खेल रहे हों। मोइन ने मैच में 116 रन देकर सात विकेट चटकाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया, वहीं स्टीवन फिन ने छह जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने पांच विकेट लिए।

38 पर खोए 6 विकेट
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अपने अंतिम छह विकेट सिर्फ 38 रन पर ही खो दिए। मैच के अंतिम दिन मोइन ने तीन विकेट लिए, जबकि पहली पारी में उन्होंने चार विकेट लिए थे। तेज गेंदबाज स्टीवन फिन ने भी दूसरी पारी में 42 रन देकर चार विकेट चटकाए।

5 टेस्ट में चौथी हार
दक्षिण अफ्रीका की टीम को पिछले पांच मैचों में चार बार हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक टेस्ट ड्रॉ रहा। गौरतलब है कि टीम ने भारत में चार टेस्ट की सीरीज 0-3 से गंवाई थी। डरबन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की ओर से डीन एल्गर (40), वान जिल (33) और एबी डिविलियर्स (37) ही कुछ संघर्ष कर सके। अन्य बल्लेबाज जूझते नजर आए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, मोइन अली, एबी डिविलियर्स, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट, South Africa Vs England, Moeen Ali, Ab Di Villiers, South Africa Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com