विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2015

सौरव गांगुली की नियुक्ति क्रिकेट के लिए सकारात्मक संकेत : लक्ष्मण

सौरव गांगुली की नियुक्ति क्रिकेट के लिए सकारात्मक संकेत : लक्ष्मण
सौरव गांगुली (फाइल फोटो)
कोलकाता: सौरव गांगुली की बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की सराहना करते हुए पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि यह देश में खेलों के लिए सकारात्मक संकेत है।

लक्ष्मण ने कहा, वह सौरव ही थे, जो मुझे यहां लेकर आए और मैं पिछले एक साल से उन्हें प्रशासक के रूप में देख रहा हूं। वह बंगाल क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं। बंगाल रणजी टीम के बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में यहां आए लक्ष्मण ने अभ्यास से इतर पत्रकारों से कहा, यह बहुत अच्छा चयन और भारतीय क्रिकेट के लिए सकारात्मक संकेत है।

बंगाल के रणजी कोच साईराज बहुतुले ने भी इसी तरह की टिप्पणी की और कहा कि गांगुली के पास नेतृत्व क्षमता है और कैब प्रमुख बनने से इससे उन्हें मदद मिलेगी।

बहुतुले ने कहा, मैं उनकी कप्तानी में खेला हूं और उनमें किसी भी परिस्थिति में बुद्धिमतापूर्ण फैसला करने का नैसर्गिक गुण है। मुझे पूरा विश्वास है कि कैब अध्यक्ष के रूप में वह अच्छा काम करेंगे। कैब के संयुक्त सचिव गांगुली को गुरुवार को दिवंगत जगमोहन डालमिया के स्थान पर सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाने का फैसला किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सौरव गांगुली, बंगाल क्रिकेट संघ, वीवीएस लक्ष्मण, Sourav Ganguly, Bengal Cricket Association, VVS Laxman
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com