
Sourav Ganguly Viral Tweet on Shubman Gill: आरसीबी के हार के बीच विराट कोहली के शतक (Virat Kohli Century) की हर जगह चर्चा हो रही है. ऐसे में विराट के शानदार बल्लेबाज़ी को लेकर क्रिकेट जगत उन्हें बधाई भी दे रहा है, विराट के साथ साथ गुजरात के लिए शुभमन गिल ने भी शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपने शतकीय पारी की बदौलत गुजरात को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. गिल के शतक को लेकर बीसीसीआई के पूर्व चेयरमैन और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने शुबमान गिल की पारी को लेकर ट्वीट किया.
सौरव गांगुली ने ट्वीट कर लिखा -
यह देश क्या प्रतिभा पैदा करता है.. शुभमन गिल.. वाह.. दो मुकाबलो में दो शानदार पारियां.. आईपीएल.. टूर्नामेंट में क्या मानक हैं @बीसीसीआई.
What talent this country produces .. shubman gill .. wow .. two stunning knocks in two halves .. IPL.. .. what standards in the tournament @bcci
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) May 21, 2023
Not taking the name of King Kholi 👑 and his century,
— Sundar D'silva (@sundardisilva) May 21, 2023
Shows how hateful you are, can't even take a person's name.
You may have removed your shirt and been nude in England,
But V Kholi has more than you for Indian 🇮🇳 cricket or any other player in history.
Dada let me…
शुभमन गिल को लेकर दादा के ट्वीट ने आरसीबी फैंस को नाराज़ कर दिया जिसके बाद आरसीबी फैंस ने दादा के ट्वीट को रीट्वीट करके अपनी भड़ास निकाली. आपको बता दें की गिल और विराट दोनों ने ही शानदार बल्लेबाज़ी करते हुई अपनी अपनी पारी के दौरान शतक बनाया. आरसीबी के तरफ से खेलते हुए पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक जड़ने वाले इस स्टार बल्लेबाज ने 61 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल है.
दादा थोड़ा बड़प्पन दिखाओ आप हिन्दुस्तान क्रिकेट जगत के दादा हो... कोहली की भी तारीफ बनती है. दादा ❤️ you बट कोहली भी अपना महान खिलाड़ी है.. इसमे कोई दो राय नहीं.
— दयाल मेहता 🇮🇳 (@indmehta) May 21, 2023
इससे आरसीबी ने पांच विकेट पर 197 रन बनाए, वहीं गिल ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 52 गेंदों पर नाबाद 104 रन बनाए जिसमें पांच चौके और आठ छक्के शामिल हैं. विराट कोहली के लगातार दूसरे शतक पर शुभमन गिल की आकर्षक शतकीय पारी भारी पड़ गई, जिससे गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB रविवार को यहां छह विकेट से हराकर उसकी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
आरसीबी की इस हार से मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चौथी टीम बनी। उसने इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर अपने अंको की संख्या 16 पर पहुंचाई थी। आरसीबी ने 14 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहकर अपने अभियान का अंत किया।
--- ये भी पढ़ें ---
* IPL 2023; RCB vs GT: Playoff का सपना टूटने के बाद इमोशनल हुए Faf du Plessis, ऐसे गिनाई हार की वजह, "इस सीजन में"
* "IPL 2023; GT vs RCB: Naveen-ul-Haq ने फिर लिया पंगा, RCB के Playoff से बाहर होने पर ऐसे उड़ाया मजाक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं