विज्ञापन
This Article is From May 31, 2025

'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान ने भारत के लड़ाकू विमान गिराए? जानिए CDS ने इंटरव्यू में क्या कहा

CDS Anil Chauhan: पाकिस्तान का दावा है कि भारत के साथ संघर्ष के दौरान उसने भारत के 6 लड़ाकू विमान मार गिराए. उनके दावे से जुड़े सवाल पर भारत के सीडीएस अनिल चौहान का जवाब वायरल हो रहा है.

भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान.

India Pakistan Attack: पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों तबाह किए. भारत का दावा है कि इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकी मारे गए. भारत के इस एक्शन से बौखलाए पाकिस्तान ने भी भारत के कई शहरों पर ड्रोन और मिसाइल के जरिए हमले की कोशिश की. जिसका जवाब देते हुए भारत ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को बुरी तरह से क्षति पहुंचाई. बाद में दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा हुई. इस पूरी कार्रवाई के दौरान कई सवाल ऐसे भी उठे, जिनका स्पष्ट जवाब अभी तक सामने नहीं आया है. 

पाकिस्तान का दावा- भारत के 6 लड़ाकू विमान गिराए

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान का दावा है कि उसने भारत के 6 लड़ाकू विमान मार गिराए. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कई बार यह दावा किया कि पाकिस्तान वायु सेना ने भारत के 6 लड़ाकू विमान (राफेल) मार गिराए. हालांकि भारत ने पाकिस्तान के इस दावे का खंडन किया है. 

शांगरी-ला वार्ता में CDS के जवाब से उठ रहे सवाल

लेकिन शनिवार को सिंगापुर में शांगरी-ला' वार्ता में शामिल होने गए भारत के चीफ डिफेंस स्टाफ (CDS) अनिल चौहान ने ब्लूमबर्ग टीवी के इंटरव्यू में भारत के कितने जेट गिरे... सवाल पर गोल-मटोल जवाब देकर सरकार के दावों को भ्रम जैसी स्थिति पैदा कर दी है. 

CDS का जवाब सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

जनरल अनिल चौहान का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनके जवाब से भारत में विपक्षी दल सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस ने संसद में विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. जानिए आखिर जनरल अनिल चौहान ने भारत के लड़ाकू विमान गिराए जाने से जुड़े सवाल के जवाब में क्या कुछ कहा?

सीडीएस ने विमान के नुकसान की बात कबूली

‘ब्लूमबर्ग टीवी' के इंटरव्यू में जनरल अनिल चौहान ने पाकिस्तान के साथ हालिया सैन्य टकराव में विमान के नुकसान की बात स्वीकारी. लेकिन छह भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराने के इस्लामाबाद के दावे को ‘‘बिल्कुल गलत'' बताया.

विमान गिरना महत्वपूर्ण नहीं, गिरे क्यों यह महत्वपूर्णः सीडीएस 

‘ब्लूमबर्ग टीवी' के सवाल के जवाब में जनरल अनिल चौहान ने कहा कि यह पता लगाना अधिक महत्वपूर्ण है कि विमान का नुकसान क्यों हुआ, ताकि भारतीय सेना रणनीति में सुधार कर सके और फिर से जवाबी हमला कर सके. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि लड़ाकू विमान का गिरना महत्वपूर्ण बात नहीं है, बल्कि महत्वपूर्ण है कि वे क्यों गिरे.''

जनरल चौहान से पूछा गया कि क्या इस महीने पाकिस्तान के साथ चार दिनों तक सैन्य टकराव के दौरान भारत ने लड़ाकू विमान गंवाए थे.

दो दिन बाद हमने लड़ाकू विमानों से लंबी दूरी के लक्ष्य उड़ाएः सीडीएस

इस सवाल के जवाब में जनरल अनिल चौहान ने कहा, ‘‘अच्छी बात यह है कि हम अपनी सामरिक गलतियों को समझ पाए, उन्हें सुधारा और दो दिन बाद फिर से लागू किया. हमने अपने सभी लड़ाकू विमानों को फिर से लंबी दूरी पर लक्ष्य करके उड़ाया.''

6 लड़ाकू विमानों को मार गिराने का दावा गलत

‘ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान छह भारतीय विमानों को मार गिराने के पाकिस्तान के दावे के बारे में पूछे जाने पर जनरल चौहान ने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से गलत है.''

एयर मार्शल ने भी कहा था- नुकसान लड़ाई का हिस्सा

इससे पहले, भारतीय वायुसेना के वायु संचालन महानिदेशक, एयर मार्शल ए के भारती ने स्वीकार किया था कि ‘‘नुकसान लड़ाई का एक हिस्सा है.'' उन्होंने यह भी कहा था कि भारतीय वायुसेना के सभी पायलट सुरक्षित घर लौट आए हैं. एयर मार्शल भारती ने 11 मई को प्रेस वार्ता में यह टिप्पणी की थी, जब उनसे ‘ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत के विमानों के नुकसान के बारे में पूछा गया था.

यह भी पढ़ें - विमानों का नुकसान... CDS के बयान पर घमासान, खरगे ने की विशेष सत्र की मांग, बोले- ऑपरेशन सिंदूर की हो जांच

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com