
Sourav Ganguly reaction viral: विशाखापट्टनम टेस्ट मैच (IND vs ENG 2nd Test) के दौरान भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly on IND vs ENG) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है. गांगुली ने अपने पोस्ट में भारतीय पिच को लेकर सवाल खड़े किए हैं और साथ ही यह सवाल किया है कि हम क्यों टर्निंग पिच पर लगातार खेल रहे हैं जबकि हमारे पास एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज हैं. सौरव गांगुली ने माना है कि टर्निंग पिच पर खेलकर बल्लेबाजी की गुणवत्ता को खत्म किया जा रहा है. गांगुली के पोस्ट पर फैन्स के भी खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
"केविन पीटरसन ने पूर्व दिग्गज का उदाहरण देकर शुभमन गिल के खराब फॉर्म पर किया रिएक्ट
गांगुली ने पोस्ट करते हुए लिखा, "जब मैं बुमराह, शमी, सिराज और मुकेश को गेंदबाजी करते देखता हूं, तो इसके बाद भी मुझे आश्चर्य है कि हमें भारत में टर्निंग ट्रैक तैयार करने की आवश्यकता क्यों पड़ती है .. अच्छे विकेटों पर खेलने का मेरा विश्वास हर खेल के साथ मजबूत होता जा रहा है .अश्विन जडेजा, कुलदीप और अक्षर के साथ उन्हें किसी भी सतह पर 20 विकेट मिलेंगे .. घरेलू मैदान पर पिछले 6 से 7 वर्षों में पिचों के कारण बल्लेबाजी की गुणवत्ता गिर रही है .अच्छे विकेट बहुत जरूरी हैं..भारत 5 दिनों तक चलने वाले टेस्ट को भी जीतेगा."
When I see Bumrah Sami Siraj Mukesh bowl . I wonder why do we need to prepare turning tracks in india ..my conviction of playing on good wickets keeps getting stronger every game .. They will get 20 wickets on any surface with ashwin jadeja Kuldeep and axar .. batting quality…
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) February 3, 2024
दरअसल, पहले टेस्ट में भारत को इंग्लैंड ने 28 रन से हरा दिया था. हैदराबाद की पिच पर भी स्पिनरों को मदद मिली थी लेकिन इसके बाद भी भारतीय बल्लेबाज इंग्लिश स्पिन गेंदबाजों का सामना अच्छी तरह से नहीं कर पाए थे और भारत को 190 रन की लीड लेने के बाद भी 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में गांगुली ने टर्निंग पिच पर लगातार टेस्ट मैच खेलने को लेकर अपनी राय दी है.
बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में भारत के जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी कर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और अहम विकेट निकाले. उसी तरह जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ तीन विकेट लेने में सफलता हासिल की थी. ऐसे में गागंली ने भारत की पिचों पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा अहमियत न देने पर अपनी भड़ास पोस्ट के जरिए निकाली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं