
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सौरव ने कहा- इस समय शानदार खेल रही है भारतीय टीम
न्यूजीलैंड को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था
इंग्लैंड के माइकल वान भी जता चुके हैं सौरव गांगुली जैसी राय
गांगुली ने यहां पत्रकारों से कहा, 'भारतीय टीम इस समय शानदार अंदाज में खेल रही है. न्यूजीलैंड की ही तरह मुझे एक और सीरीज व्हाइटवॉश होने की उम्मीद है. इंग्लैंड को सचेत रहना चाहिए." गांगुली की ही तरह इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान भी मंगलवार को कह चुके हैं कि इंग्लैंड में स्तरीय स्पिन गेंदबाजों की बेहद कमी है और उनके बल्लेबाज बांग्लादेश में स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए. वॉन ने कहा था कि रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे धुरंधर स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ नुकसान से बचने के लिए संयम से खेलना होगा.
वान ने कहा था कि इंग्लैंड ने जिस तरह से बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन किया है यदि वैसा ही भारत के खिलाफ भी खेला तो उनका पांच मैचों की सीरीज में सफाया हो जाएगा. वान ने कहा था, बांग्लादेश के खिलाफ टीम का प्रदर्शन बेकार था. वह काफी समय तक तीन विकेट पर 30-40 रन बनाकर अटके रहे. यदि ऐसा ही नंबर वन टेस्ट टीम भारत के खिलाफ खेलेंगे तो उनका सीरीज में 0-5 से सफाया हो जाएगा.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
टीम इंडिया, सौरव गांगुली, सफाया, माइकल वॉन, इंग्लैंड, Team India, Saurav Ganguly, Whitewash, Michael Vaughan, England