भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि इंग्लैंड द्वारा दिया गया लक्ष्य हासिल किया जा सकता था, लेकिन आसानी से विकेट गंवाने के कारण भारत को पांचवें वनडे में हार का सामना करना पड़ा। धोनी खुद इसी अंदाज में विकेट गंवाकर आउट हुए।
उन्होंने मैच के बाद कहा, हमने कई विकेट उन्हें आसानी से दे डाले और यही वजह है कि हम लक्ष्य का पीछा नहीं कर सके। शिखर, अंबाती, मैं खुद भी... हमें इस तरह से विकेट नहीं गंवाने चाहिए थे। आखिरी 10 ओवरों में हम वे रन बना सकते थे, लेकिन हम विकेट बरकरार नहीं रख सके। धोनी ने दोहराया कि भारतीय गेंदबाजों को डेथ ओवरों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
उन्होंने कहा, हमें आखिर के 10 ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। शमी अच्छी गेंदबाजी कर रहा है, लेकिन बाकियों को भी अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। हमें इतने रन नहीं गंवाने चाहिए कि बाद में लक्ष्य हासिल नहीं कर सकें।
भारतीय कप्तान ने यह भी कहा कि सभी को फिट रखना इस दौरे पर सबसे कठिन काम था। उन्होंने कहा, इंग्लैंड का दौरा 77 दिन का है और फिर विश्वकप से पहले हम ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। यह जरूरी है कि सभी तरोताजा रहें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं