
IND vs IRE Social Media Memes Viral: हार्दिक पंड्या (Hardik pandya Three Wickets vs IRE) की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में आयरलैंड को 16 ओवर में 96 रन पर समेट दिया. टॉस जीतकर गेंदबाजी का भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का फैसला सही साबित हुआ. आयरलैंड के सिर्फ चार बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंच सके. भारत के लिये पंड्या ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिले. भारत के तेज गेंदबाजों की चौकड़ी ने उछाल लेती पिच पर शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में आयरलैंड को बुधवार को 96 रन पर समेट दिया.
.
#INDvsIRE
— Pulkit (@PulkitK107) June 5, 2024
IPL ends**
Hardik Pandya's form in indian jersey:- pic.twitter.com/Vf7S7YUQtg
Hardik Pandya and Arshdeep Singh in today's match be like 💥 #INDvsIRE #T20IWorldCup#HardikPandya #ArshdeepSingh pic.twitter.com/U3hcUdu6z3
— Ashutosh Srivastava 🇮🇳 (@sri_ashutosh08) June 5, 2024
Watching #INDvsIRE pic.twitter.com/ukxquYk5eF
— Abhishek (@be_mewadi) June 5, 2024
अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिये जबकि हार्दिक पंड्या ने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाये . जसप्रीत बुमराह ने तीन ओवर में छह रन देकर दो विकेट लिये और मोहम्मद सिराज ने तीन ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिया. भारत के चौतरफा तेज आक्रमण को मिल रही स्विंग, सीम और अतिरिक्त उछाल के सामने आयरलैंड के बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सके. भारत के लिये 16 में से 14 ओवर तेज गेंदबाजों ने फेंके. आयरलैंड के लिये जेरेथ डेलानी (14 गेंद में 20 रन ) के अलावा कोई बल्लेबाज 20 रन के पार नहीं जा सका. डेलानी की पारी की बदौलत आयरलैंड टीम 100 रन के आसपास पहुंची.
Hardik Pandya bowling for Mumbai Indians 🤡
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) June 5, 2024
Hardik Pandya bowling for India 😍
Only Captain Rohit Sharma knows when to send Hardik Pandya to ball. #INDvsIRE pic.twitter.com/LZ4bo1cv5A
इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. अर्शदीप ने सफेद कूकाबूरा से बेहतरीन गेंदबाजी करके सटीक लैंग्थ पकड़ी जिससे पॉल स्टर्लिंग और एंड्रयू बालबर्नी जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को काफी मुश्किलें पेश आई. दूसरे छोर से मोहम्मद सिराज ने भी दबाव बनाये रखा. दोनों सलामी बल्लेबाजों के बल्ले पर गेंद नहीं आ रही थी. स्टर्लिंग ने एक अच्छी लैंग्थ वाली गेंद पर बल्ला अड़ाया और विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने कैच लपक लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं