भारतीय पूर्व ओपनर गौतम गंभीर एक अलग ही तरह की शख्सियत हैं. बिना लाग-लपेट के बोलते हैं. ठीक वैसे ही, जैसे मैदान पर उनके स्ट्रोक रहे. मैदान के बाहर बोलने में वैसे ही दबंग, जैसे मैदान पर शाहिद अफरीदी से भिड़ जाया करते थे. और अब गौतम गंभीर ने शुक्रवार को फिर से ऐसा फैसला लिया, जिसके बारे में पता चलते ही सोशल मीडिया झूम उठा. देखते ही देखते वह ट्विटर पर छा गए और उनकी प्रशंसा की कतार में टिप्पणियों का सिलसिला भी बढ़ता ही जा रहा है.
हरभजन सिंह ने भी गंभीर को बधाई दी है
Well done @GautamGambhir keep up the good work.. #GautamjanRasoi more power to you .. God bless you pic.twitter.com/VgpTKzV8r5
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) August 20, 2021
अश्विन ने किया खुलासा, किसने बुना था शमी और बुमराह के ड्रेसिंग रूप में स्वागत का विचार, Video
अब यह तो आप जानते ही हैं कि गौतम गंभीर अपने संसदीय क्षेत्र पूर्वी दिल्ली में गौतम गंभीर दो रसोई चला रहे हैं. इन जन रसोइयों में मात्र 1 रुपये में लोगों को खाना खिलाया जाता है. पिछले काफी समय से गंभीर के क्षेत्र में ये रसोइ चल रही हैं और गंभीर के इस काम को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पर सराहना मिलती रही है. और अब गंभीर ने अपने काम को नया मुकाम दे दिया है. गंभीर ने ईस्ट दिल्ली में ही विनोद नगर में शुक्रवार को तीसरी जन रसोई की शुरुआत की, जो हर दिन 1 रुपये में एक हजार लोगों को खाना खिलाएगी.गंभीर इससे पहले पिछले साल दिसंबर में गांधीनगर और इस साल फरवरी में न्यू अशोकनगर में एक-एक ‘जन रसोई'आरंभ कर चुके हैं. क्रिकेट से राजनीति की दुनिया में आए गंभीर ने कहा कि इस रसोईघर का उद्देश्य गरीबों को सम्मान के साथ पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा, ‘इसलिए हम एक रुपया प्रतीक के रूप में लेते हैं. हमारे स्वयंसेवक यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी यहां आकर भरपेट भोजन कर सके.'
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ऐसी कुछ और जन रसोई खोलने की उनकी योजना है. पटपड़गंज विधानसभा को दिल्ली सरकार लगातार नजरअंदाज करती रही है और इस क्षेत्र में कोई वास्तविक विकास नहीं हुआ है. यहां झुग्गियों में रहने वाले लोग तनाव में रहते हैं, लेकिन उन्हें सरकार से कोई मदद नहीं मिलती. उनके पुनर्वास को लेकर भी राज्य सरकार के पास कोई योजना नहीं है.'गंभीर बोले कि वह झुग्गियों में रहने वाले लोगों का वित्तीय बोझ कम करना चाहते हैं और इसलिए उन्हें पोषक भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि लोग भूख की वजह से पलायन ना करें. उन्होंने कहा, ‘हमारा उद्देश्य बंद या खाली पड़े सभी सरकारी संसाधनों का उपयोग करने का है ताकि आम जन के लिए वह काम आ सके. भविष्य में कई और जन रसोई आरंभ की जाएंगी ताकि दिल्ली में कोई भूखा ना सोए.'
#GautamJanRasoi this country needs politicians like gautam gambhir pic.twitter.com/uTqCin1ftL
— success (@Prakru34) August 20, 2021
यह अपने क्षेत्र में गंभीर की तीसरी जनता रसोई है
Gautam Gambhir launched Third Jan Rasoi in His Constituency.
— India Trending (@IndiaTrendingin) August 20, 2021
Public - pic.twitter.com/gZH7LqdOhR
बॉयकॉट ने मोहम्मद सिराज को लेकर कप्तान विराट और शास्त्री को दी अहम सलाह
महज 1 रुपये में हर दिन 1000 लोगों को खान
MP Gautam Gambhir launched the #3rdJanRasoi in East Vinod Nagar which will serve healthy food for INR 1/- to thousands everyday. #GautamJanRasoi pic.twitter.com/NRoDN5WsEv
— Anil Singh (@Anilsingh9761) August 20, 2021
फैन गंभीर के इस कदम को बाकी नेताओं के लिए मिसाल बता रहे हैं
Gautam gambhir have done great job he fills the stomachs of all those needy who are unable to give money. really a big step #GautamJanRasoi pic.twitter.com/yZNLzPQyJG
— ᴀɴᴋɪᴛᴀ ʀᴀᴊᴘᴜᴛ ???????????????? (@Ankita09G) August 20, 2021
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं