विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2021

Eng vs Ind: ज्यॉफ बॉयकॉट ने मोहम्मद सिराज को लेकर कप्तान विराट और शास्त्री को दी अहम सलाह

Eng vs Ind: ध्यान दिला दें कि इंग्लैंड ने लॉर्ड्स की हार के बाद डोम सिबली और जैक क्राले को टीम से बाहर कर दिया है. अगस्त 25 से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने डेविड मलान को पिछले तीन साल में पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी है. मलान आखिरी बार साल 2018 में भारत के खिलाफ खेले थे.  

Eng vs Ind: ज्यॉफ बॉयकॉट ने मोहम्मद सिराज को लेकर कप्तान विराट और शास्त्री को दी अहम सलाह
Eng vs Ind: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ज्यॉफ बॉयकॉट ने बात पते की कही है
नयी दिल्ली:

इंग्लैंड के दिग्गज ज्यॉफ बॉयकॉट ने भारतीय सीमर और लॉर्ड्स टेस्ट में आठ विकेट चटकाने वाले मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को लेकर भारतीय मैनेजमेंट को बहुत ही अहम सलाह दी है. यह सिराज का ही जबर्दस्त 8 विकेट का भी योगदान था कि भारतीय टीम लॉर्ड्स में इंग्लैंड को 151 रन से मात देने में सफल रही थी. बॉयकॉट ने कहा कि भारतीय मैनेजमेंट को सिराज के आक्रमण को कम करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. और इस गेंदबाज को उनके अपने ही अंदाज यह शैली में विकसित होने देना चाहिए.

इंग्लैंड के पूर्व ओपनर इंग्लैंड के एक अखबार के साथ बातचीत में बोले कि मैं सिराज को पसंद करता हूं. यह सीमर ऊर्जा से भरपूर है. किसी को भी सिराज से कुछ भी कम करने के लिए नहीं कहना चाहिए और मैनेजमेंट को विराट को अपने ही अंदाज में विकसित होने देना चाहिए. सिराज भारत के लिए एक एसेट हैं. पूर्व कमेंटेटर ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की प्रशंसा की, लेकिन उन्होंने कहा कि वह इस अटैक में अश्विन की कमी को महसूस कर रहे हैं. 

बाबर आजम ने विश्व कप के लिए कई बार की इस खिलाड़ी की मांग, चीफ सेलेक्टर देने को तैयार नहीं

बॉयकॉट ने कहा कि भारत का आक्रमण बहुत ही सुंदर है. मैं अश्विन को टीम में शामिल करना पसंद करूंगा. दो विश्व स्तरीय स्पिनर और तीन पेसर मेरा पसंदीदा अटैक है. अपनी चिर-परिचित शैली के मशहूर रहे इस दिग्गज ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी को खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि मेजबानों के शीर्ष तीन बल्लेबाजों से बेहतर बल्लेबाजी तो मेरी मां कर सकती थीं. उन्होंने कहा कि मैं इंग्लिश बैटिंग को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित हूं. मेरी मां भी टॉप-3 बल्लेबाजों से बेहतर कर सकती थीं. यह बहुत ही दुखद बात है. और शीर्ष तीन बल्लेबाजों के पास जरूरी तकनीक का अभाव है. 

ऑस्ट्रेलिया ने किया टी20 विश्व कप के लिए टीम का ऐलान, यह चयन बना सरप्राइज पैकेज

ध्यान दिला दें कि इंग्लैंड ने लॉर्ड्स की हार के बाद डोम सिबली और जैक क्राले को टीम से बाहर कर दिया है. अगस्त 25 से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने डेविड मलान को पिछले तीन साल में पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी है. मलान आखिरी बार साल 2018 में भारत के खिलाफ खेले थे.

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com