विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2016

दिल्ली की धुंध की मार : वायु प्रदूषण के कारण दो रणजी मैच रद्द

दिल्ली की धुंध की मार : वायु प्रदूषण के कारण दो रणजी मैच रद्द
नई दिल्‍ली: दिल्‍ली में वायु प्रदूषण की गंभीरता और घने कोहरे के कारण बंगाल और गुजरात के बीच फिरोजशाह कोटला स्टेडियम तथा हैदराबाद और त्रिपुरा के बीच करनैल सिंह स्टेडियम में होने वाले रणजी ट्राफी के दो मैचों को दूसरे दिन ही रद्द कर दिया गया.

गुजरात की टीम जहां सोमवार को अहमदाबाद रवाना हो जाएगी वहीं बंगाल की टीम मंगलवार तक यहां रुकी रहेगी और फिर तमिलनाडु के खिलाफ अगला मैच खेलने के लिये राजकोट जाएगी. बीसीसीआई ने मीडिया को जारी विज्ञप्ति में कहा कि इन दोनों मैचों का बाद में आयोजन किया जाएगा.

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘बीसीसीआई की तकनीकी समिति ने दिल्ली में असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए हैदराबाद व त्रिपुरा तथा गुजरात और बंगाल के बीच रणजी ट्राफी 2016-17 के पांचवें दौर के मैचों का फिर से कार्यक्रम तैयार करने का फैसला किया क्योंकि नई दिल्ली में धुंध के कारण पहले दो दिन का खेल नहीं हो पाया.’

इसमें बताया गया है, ‘इन दोनों मैचों के नये स्थान और तिथि की घोषणा जल्द ही की जाएगी. ये मैच रणजी ट्रॉफी के लीग चरण के बाद खेले जाएंगे.’ दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति में आगामी कुछ दिनों में सुधार की संभावना नहीं है जिसके कारण खेल की संभावना न के बराबर थी.

गुजरात और बंगाल के बीच मैच के रेफरी पी रंगनाथन ने बीसीसीआई और संबंधित राज्य संघों के साथ परामर्श करने के बाद फैसला किया कि अगले दो और दिन इंतजार करने का कोई मतलब नहीं बनता है. रंगनाथन ने मैच रद्द किये जाने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘यह अप्रत्याशित और अपरिहार्य परिस्थितियां हैं. इसे एक मैच के रूप में नहीं माना जा सकता है और इसलिए अंकों के बंटवारे का सवाल ही नहीं उठता.’

बंगाल के मैनेजर समीर दासगुप्ता ने कहा, ‘हम सोमवार सुबह कोलकाता रवाना हो रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन इसमें किसी की गलती नहीं है.’ प्रदूषण की स्थिति ऐसी है कि मैच रेफरी रंगनाथन ने सभी खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम के अंदर ही रहने के निर्देश दिये क्योंकि 25 गज की दूरी पर भी किसी को देख पाना मुश्किल था. बंगाल की टीम के सहयोगी स्टाफ के एक सदस्य ने कहा, ‘मैच रेफरी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम के अंदर रहने के लिये कहा. उन्होंने हमसे कहा कि इससे हमारे स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ सकता है और इसलिए हमें जरूरी सावधानी बरतनी चाहिए.’

खिलाड़ियों ने शनिवार को वार्म अप के बाद अपनी आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी की शिकायत की थी. बंगाल के खिलाड़ियों को वायु प्रदूषण रोधी मास्क पहने हुए भी देखा गया. संयोग से बंगाल को मध्यप्रदेश के खिलाफ दिसंबर के दूसरे सप्ताह में पालम के एयरफोर्स मैदान पर मैच खेलने के लिये फिर से दिल्ली आना होगा. अभी उस मैच पर कोई खतरा नहीं है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली में प्रदूषण, स्‍मॉग, रणजी ट्रॉफी, गुजरात क्रिकेट टीम, बंगाल क्रिकेट टीम, बीसीसीआई, फिरोजशाह कोटला, करनैल सिंह स्‍टेडियम, Delhi Smog, Bengal Cricket Team, Gujarat Cricket Teams, Ranji Trophy, BCCI, Feroz Shah Kotla, Karnail Singh Stadium
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com