
विराट कोहली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
कौन है नंबर -1 बल्लेबाज : स्टीवन स्मिथ, केन विलियम्सन, जो रूट या फिर विराट कोहली? इन चारों बल्लेबाजों में कौन होगा भविष्य का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज? पिछले कुछ समय से क्रिकेट की दुनिया में यह चर्चा शुरू हो गई है।
इन युवा खिलाड़ियों ने पिछले कुछ सालों में ही ऐसी प्रतिभा और प्रदर्शन दिखाया है कि सब इनके कायल हो गए हैं। क्रिकेट की दुनिया के ये चमकते सितारे आज न केवल अपनी टीमों के मुख्य बल्लेबाज़ हैं, बल्कि इन्हें देखने के लिए अब मैदान पर लोग आने लगे हैं।
एक ही समय में खेलने से इनके बीच अब जबरदस्त तुलना होने लगी है। एक नजर आंकड़ों पर डालते हैं कि इनमें से कौन इस वक्त रेस में आगे है। 2013 से अब तक देखें तो स्टीवन स्मिथ फिलहाल रेस में आगे नज़र आ रहे हैं।
स्टीवन स्मिथ ने 24 मैचों में 2394 रन बनाए 61.38 की औसत से। केन विलियम्सन ने 23 मैच में 2152 रन बनाए हैं 56.63 की औसत से। जो रूट के नाम 27 मैचों में 2374 रन हैं 55.20 की औसत से। वहीं भारत के विराट कोहली ने 20 टेस्ट मैच में 1670 रन बनाए हैं 50.60 की औसत से।
अगर शतकों की बात करें तो 2013 से लेकर अब तक स्टीवन स्मिथ के नाम नौ शतक हैं, जबकि केन विलियम्सन, जो रूट, और विराट कोहली के इस दौरान 7-7 शतक हैं।
मगर किसी भी बल्लेबाज़ की असली पहचान घर से बाहर की परिस्थितियों में होती है और यहां भारत के विराट कोहली सबसे आगे नज़र आते हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर उनके गेंदबाज़ों से लोहा लिया है। द.अफ्रीका में जाकर खुद को साबित किया।
2013 से विदेशी जमीन पर कोहली और केन विलियम्सन के 7-7 शतक हैं तो स्मिथ और रूट के नाम 3-3 शतक हैं।
एक वक्त था जब सचिन तेंदुलकर, रिकी पॉन्टिंग, ब्रायन लारा और जैक कैलिस जैसे बल्लेबाज़ों में एक दूसरे को पछाड़ने की होड़ थी, लेकिन अब इन युवा खिलाड़ियों ने इनकी जगह ले ली है और नंबर 1 की रेस में बल्लेबाज़ी को नए आयाम तक पहुंचा रहे हैं।
2013 से अब तक
खिलाड़ी मैच रन औसत
स्टीवन स्मिथ 24 2394 61.38
केन वीलियम्सन 23 2152 56.63
जो रूट 27 2374 55.20
विराट कोहली 20 1670 50.60
2013 से अब तक
खिलाड़ी शतक
स्टीवन स्मिथ 9
केन वीलियम्सन 7
जो रूट 7
विराट कोहली 7
विदेश में शतक
स्टीवन स्मिथ 7
केन वीलियम्सन 7
जो रूट 3
विराट कोहली 3
इन युवा खिलाड़ियों ने पिछले कुछ सालों में ही ऐसी प्रतिभा और प्रदर्शन दिखाया है कि सब इनके कायल हो गए हैं। क्रिकेट की दुनिया के ये चमकते सितारे आज न केवल अपनी टीमों के मुख्य बल्लेबाज़ हैं, बल्कि इन्हें देखने के लिए अब मैदान पर लोग आने लगे हैं।
एक ही समय में खेलने से इनके बीच अब जबरदस्त तुलना होने लगी है। एक नजर आंकड़ों पर डालते हैं कि इनमें से कौन इस वक्त रेस में आगे है। 2013 से अब तक देखें तो स्टीवन स्मिथ फिलहाल रेस में आगे नज़र आ रहे हैं।
स्टीवन स्मिथ ने 24 मैचों में 2394 रन बनाए 61.38 की औसत से। केन विलियम्सन ने 23 मैच में 2152 रन बनाए हैं 56.63 की औसत से। जो रूट के नाम 27 मैचों में 2374 रन हैं 55.20 की औसत से। वहीं भारत के विराट कोहली ने 20 टेस्ट मैच में 1670 रन बनाए हैं 50.60 की औसत से।
अगर शतकों की बात करें तो 2013 से लेकर अब तक स्टीवन स्मिथ के नाम नौ शतक हैं, जबकि केन विलियम्सन, जो रूट, और विराट कोहली के इस दौरान 7-7 शतक हैं।
मगर किसी भी बल्लेबाज़ की असली पहचान घर से बाहर की परिस्थितियों में होती है और यहां भारत के विराट कोहली सबसे आगे नज़र आते हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर उनके गेंदबाज़ों से लोहा लिया है। द.अफ्रीका में जाकर खुद को साबित किया।
2013 से विदेशी जमीन पर कोहली और केन विलियम्सन के 7-7 शतक हैं तो स्मिथ और रूट के नाम 3-3 शतक हैं।
एक वक्त था जब सचिन तेंदुलकर, रिकी पॉन्टिंग, ब्रायन लारा और जैक कैलिस जैसे बल्लेबाज़ों में एक दूसरे को पछाड़ने की होड़ थी, लेकिन अब इन युवा खिलाड़ियों ने इनकी जगह ले ली है और नंबर 1 की रेस में बल्लेबाज़ी को नए आयाम तक पहुंचा रहे हैं।
2013 से अब तक
खिलाड़ी मैच रन औसत
स्टीवन स्मिथ 24 2394 61.38
केन वीलियम्सन 23 2152 56.63
जो रूट 27 2374 55.20
विराट कोहली 20 1670 50.60
2013 से अब तक
खिलाड़ी शतक
स्टीवन स्मिथ 9
केन वीलियम्सन 7
जो रूट 7
विराट कोहली 7
विदेश में शतक
स्टीवन स्मिथ 7
केन वीलियम्सन 7
जो रूट 3
विराट कोहली 3
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
स्टीवन स्मिथ, केन वीलियम्सन, जो रूट, विराट कोहली, Steven Smith, Kane Williamson, Joe Root, Virat Kohli