विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2014

साइमन कैटिच ने टी-20 से संन्यास लिया, चैंपियंस लीग में नहीं खेलेंगे

साइमन कैटिच ने टी-20 से संन्यास लिया, चैंपियंस लीग में नहीं खेलेंगे
मेलबर्न:

टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज साइमन कैटिच ने ट्वेंटी-20 क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया, जिससे वह भारत में होने वाली चैंपियंस लीग टी-20 से भी बाहर हो गए हैं।

वर्ष 2012 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट को अलविदा कहने वाले 38-वर्षीय कैटिच की अगुवाई में पर्थ स्कोरचर्स ने इस साल की शुरुआत में केएफसी ट्वेंटी-20 बिग बैश लीग का खिताब जीता था, जिससे उनकी टीम भारत में 8 से 30 सितंबर तक होने वाली चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई कर गई थी।

कैटिच ने 118 टी-20 मैचों में 30.28 की औसत से 2483 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 126.61 का रहा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी खेले।

कैटिच ने कहा, जब भी इस तरह के फैसले करने होते हैं, तो यह काफी मुश्किल होता है। उन्होंने कहा, बेशक यह उसी तरह की स्थिति थी, जब कुछ साल पहले मैंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था। पहले भी इस तरह की स्थिति से गुजरने के कारण मुझे मदद मिली।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
साइमन कैटिच, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, ट्वेंटी-20 क्रिकेट, Simon Katich, Cricket Australia, T-20 Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com