
- लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया 193 रनों के लक्ष्य से 22 रन दूर रहकर हार गई, जिससे कप्तान शुभमन गिल ने निराशा जताई.
- शुभमन गिल ने कहा कि टॉप आर्डर में 50 से 60 रनों की साझेदारी बननी चाहिए थी, जिससे लक्ष्य हासिल करना संभव हो सकता था.
- गिल ने रवींद्र जडेजा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने संयमपूर्वक बल्लेबाजी की और निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ टिके रहने की कोशिश की.
Shubman Gill Statement on Lose Lord's Test vs England: लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया जीत के बेहद करीब पहुंचकर 22 रन से चूक गई. इस करीबी हार के बाद कप्तान शुभमन गिल ने अपनी निराशा जाहिर की, लेकिन साथ ही टीम के प्रदर्शन पर गर्व भी जताया. गिल ने कहा कि उन्हें विश्वास था कि 193 रनों का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है, अगर टॉप आर्डर में 50-60 रनों की साझेदारियां बनतीं. उन्होंने कहा, "हम बड़ी साझेदारियां नहीं बना पाए और इंग्लैंड ने हमसे बेहतर खेल दिखाया. जब तक कोई बल्लेबाज़ क्रीज़ पर होता है, तब तक उम्मीद बनी रहती है. लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं था, बस एक साझेदारी की ज़रूरत थी."
कप्तान ने रवींद्र जडेजा (Shubman Gill on Ravindra Jadeja Batting vs ENG) की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाज़ों के साथ संयमपूर्वक खेल दिखाया और वो चाहते थे कि जडेजा पुछल्ले बल्लेबाज़ों के साथ ज़्यादा देर तक टिके रहें. गिल ने यह भी माना कि पहली पारी में 80 से 100 रनों की बढ़त मिलने से स्थिति अलग हो सकती थी, क्योंकि पांचवें दिन की पिच पर रन बनाना मुश्किल हो जाता है. उन्होंने कहा, "कल के आखिरी घंटे में हम दो अहम विकेट जल्दी गंवा बैठे, वहीं आज सुबह भी एक साझेदारी की उम्मीद थी, जो नहीं बन पाई. अगर हमें शीर्ष क्रम में एक अच्छी साझेदारी मिलती, तो हम लक्ष्य के करीब पहुंच सकते थे."
गिल ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि स्कोरकार्ड सीरीज़ की असली कहानी नहीं बताता. "हमने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है, और मुझे विश्वास है कि आगे के मैच और भी रोमांचक होंगे," उन्होंने कहा.
जब उनसे तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Shubman Gill on Jasprit Bumrah Availablity in 4th Test) की उपलब्धता के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने संक्षिप्त जवाब दिया, "इस पर जल्द ही जानकारी मिल जाएगी."
इससे पहले मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की शुरुआत की थी. शुरुआती झटकों के बाद ओली पोप और जो रूट के बीच 109 रन की साझेदारी ने टीम को संभाला. इसके बाद ब्रायडन कार्स और जेमी स्मिथ ने आठवें विकेट के लिए 84 रन जोड़ते हुए स्कोर 387 तक पहुंचाया. भारत की ओर से जवाब में संघर्ष हुआ, लेकिन लक्ष्य से कुछ कदम दूर रहकर टीम को हार का सामना करना पड़ा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं