Shubman Gill Dhoni, Kohli, Rohit
Shubman Gill Dhoni, Kohli, Rohit: आईपीएल 2023 के फाइनस से पहले पूर्व भारतीय गेंदबाज अतुल वासन ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने विश्व क्रिकेट को चौंका दिया है. दरअसल, एबीपी न्यूज के साथ बात करते हुए वासन ने गिल को लेकर खास बयान दिया है. दरअसल, शुभमन ने अपने परफॉर्मेंस से विश्व क्रिकेट में खुद को साबित कर दिया है. गिल इस आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. ऐसे में वासन ने गिल को लेकर अपनी बात रखी और कहा, 'मुझे लग रहा है कि ये त्रिदेव को ये गिल निगल जाएगा, जिस तरह से बैटिंग कर रहा है'.