Shubman Gill Dhoni, Kohli, Rohit: आईपीएल 2023 के फाइनस से पहले पूर्व भारतीय गेंदबाज अतुल वासन ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने विश्व क्रिकेट को चौंका दिया है. दरअसल, एबीपी न्यूज के साथ बात करते हुए वासन ने गिल को लेकर खास बयान दिया है. दरअसल, शुभमन ने अपने परफॉर्मेंस से विश्व क्रिकेट में खुद को साबित कर दिया है. गिल इस आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. ऐसे में वासन ने गिल को लेकर अपनी बात रखी और कहा, 'मुझे लग रहा है कि ये त्रिदेव को ये गिल निगल जाएगा, जिस तरह से बैटिंग कर रहा है'.
दरअसल, वासन ने गिल की तारीफ में ये बातें की है. आईपीएल 2023 में गिल ने 3 शतक ठोक दिए हैं. ऐसे में पूर्व गेंदबाज ने कहा, 'जिस तरह से गिल बल्लेबाजी कर रहे हैं मुझे लगता है काफी आगे जाएंगे. अब अगला नंबर माही का ही है. जिस तरह से रोहित और कोहली से गिल आगे निकले हैं तो मुझे लगता है अगला नंबर माही का ही है.' बता दें कि आईपीएल फाइनल गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाने वाला है. फाइनल में सबकी नजर गिल पर रहने वाली है. ऐसे में अपनी बात आगे ले जाते हुए पूर्व गेंदबाज ने कहा, 'गिल पंजाब के छोटे से कस्बे से आते हैं. इसके पिता ने सबकुछ छोड़कर उसे क्रिकेटर बनाया. उससे क्रिकेट शुरू करवाई. उसके कोच रहे. पिता और बेटा साथ-साथ चलते हैं.
'डेढ़ शाणा बनता है...', बीमर गेंद फेंकने पर MS Dhoni ने लगाई थी फटकार, दीपक चाहर का खुलासा
पूर्व गेंदबाज ने कहा कि, 'उन्होंने शानदार खेल दिखाया है. वह अपने परिवार के साथ चलते हैं. आज कल क्रिकेट में पैसा बहुत है, इस चकाचौंध से क्रिकेटर भटक भी सकते हैं लेकिन इसकी परवरिश ऐसी हुई है कि यह जमीन से जुड़ा हुआ है. मैं भारतीय क्रिकेट की भी तारीफ करना चाहूंगा कि इस खिलाड़ी को अंडर 19 से सीधे आगे लेकर आए. पहले केकेआर में मौका मिला और जब से गुजरात में आए हैं गिल कमाल करते जा रहे हैं.'
--- ये भी पढ़ें ---
* 'चेन्नई सुपर किंग्स के पास है फाइनल जीतने का ख़ास फॉर्मूला, कोच फ्लेमिंग ने बताया प्लान
* अगर IPL Final में हुई बारिश तो क्या होगा, इन 7 प्वाइंट्स से जानें कि कौन बनेगा चैंपियन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं