विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2023

IND vs AUS: रन आउट होने पर दोस्त' शुभमन गिल पर भड़क उठे श्रेयस अय्यर, देखें Video

Shreyas Iyer run out video viral: मोहम्मद शमी (51 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद चार बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को आठ गेंद शेष रहते पांच विकेट से शिकस्त दी.

IND vs AUS: रन आउट होने पर दोस्त' शुभमन गिल पर भड़क उठे श्रेयस अय्यर, देखें Video
Shreyas Iyer run out video viral

IND vs AUS 1st ODIs: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पहले वनडे में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की किस्मत ने एक बार फिर धोखा दिया और दुर्भाग्य से रन आउट हो गए. अय्यर केवल 3 रन ही बना सके, बता दें कि पहले मैच में अय्यर ने 8 गेंद का सामना किया था लेकिन किस्मत उनके साथ नहीं थी. दरअसल, शुभमन गिल  (Shubman Gill) के साथ रन लेने की कोशिश में दोनों कंफ्यूज हो गए, जिसका खामियाजा अय्यर को भुगतना पड़ा.  बता दें कि हुआ ये कि भारतीय पारी के 24वें ओवर में अय्यर ने स्पिनर जंपा  (Adam Zampa) की गेंद को कवर्स की और हल्के हाथों से खेला और रन लेने के लिए भागे.

"भारतीय टीम ने कायम की विश्व क्रिकेट में बादशाहत, तीनों फॉर्मेट में नंबर वन टीम बनकर रचा इतिहास

"Mohammed Shami ने ODI में दोहराया इतिहास, 16 साल बाद भारत में किया ऐसा कारनामा

वहीं, दूसरी छोर पर मौजूद शुभमन अपने साथी बल्लेबाज की कॉल को सुनकर रन भागने लिए आगे बढ़े लेकिन कुछ ही समय में गिल ने अपना इरादा बदल लिया और अय्यर को वापस अपने क्रीज में भागने के लिए कह दिया. ऐसे में अय्यर ने खुद को क्रीज के अंदर पहुंचाने के लिए डाइव मारी लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. फील्डर ने मौका पाकर थ्रो विकेटकीपर की ओर फेंकी और अय्यर रन आउट हो गए. 

वहीं, जब अय्यर पवेलियन जा रहे थे तो गिल को देखकर अपनी नाराजगी भी जता रहे थे. श्रेयस अय्यर के चेहरे पर जो भाव थे, उसे देखकर यह समझा जा सकता था कि उन्हें इस तरह से आउट होने का काफी अफसोस है. दरअसल, केएल राहुल के टीम में आने से भारतीय प्लेइंग इलेवन में अय्यर जगह को लेकर संशय से बादल मंडराने लगे हैं. यही कारण था कि अय्यर मिले मौके का फायदा उठाना चाहते थे लेकिन ऐसा हो न सका. बता दें कि पहले वनडे में जहां अय्यर रन आउट हुए तो वहीं फील्डिंग के दौरान उनसे एक कैच भी छूटा था. सोशल मीडिया पर अय्यर को लेकर काफी बातें हो रही है. 

मोहम्मद शमी (51 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद चार बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को आठ गेंद शेष रहते पांच विकेट से शिकस्त दी. ऑस्ट्रेलिया की पारी को 276 रन पर समेटने के बाद भारत ने 48.4 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाकर आगामी विश्व कप की अपनी तैयारियों को पुख्ता किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com