दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से तैयारी तेज कर दी गयी है. इस चुनाव में शहरी वोटर्स के साथ-साथ बीजेपी की नजर झुग्गियों में रहने वाले मतदाताओं पर भी है. बीजेपी झुग्गी बस्तियों में पहुंच बढ़ाने पर काम कर रही है. गृह मंत्री अमित शाह 11 जनवरी को झुग्गी प्रधानों के साथ बैठक करेंगे. अमित शाह झुग्गी बस्तियों के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में बताएंगे.
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में झुग्गी झोपड़ी मतदाताओं की बड़ी भूमिका होती रही है. बीजेपी नेताओं ने जेजे क्लस्टर में रात बिताने का अभियान भी शुरू किया था. जहां झुग्गी वहां मकान बीजेपी की केंद्र सरकार ने इसका अभियान भी चलाया है.
दिल्ली में 675 झुग्गी झोपड़ी क्लस्टर हैं
पीएम मोदी ने पिछले हफ़्ते ही दिल्ली के अशोक विहार में 1675 फ़्लैट दिए थे. दिल्ली में 675 झुग्गी झोपड़ी क्लस्टर है.इनमें 21% पूर्वी और उत्तर पूर्वी लोक सभा सीटों पर हैं. पिछले दो विधानसभा चुनाव से आम आदमी पार्टी को इन इलाक़ों में अच्छा समर्थन मिला था. बीजेपी इस बार इन वोटों को अपने पाले में लाने के लिए जोर लगा रही है. बीजेपी ने झुग्गी बस्ती विस्तारक अभियान के तहत अपने
दिल्ली में 5 जनवरी को डाले जाएंगे वोट
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा, और मतगणना 8 फरवरी को की जाएगी. चुनाव आयोग ने 7 जनवरी को चुनाव की तारीख का ऐलान किया था. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है. इस चुनाव में एक बार फिर त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना है.
ये भी पढ़ें-:
Delhi Elections: AAP-BJP या कांग्रेस... यमुना पार में किसकी चलेगी नैया? समझिए 20 सीटों का गुणा-गणित
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं