
Shreyas Iyer Finest Batsman of IPL History PBKS vs LSG: पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) पर 37 रनों की जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. एचपीसीए स्टेडियम में, प्रभसिमरन सिंह की 48 गेंदों में 91 रनों की शानदार पारी और जोश इंगलिस, अय्यर, नेहल वढेरा, शशांक सिंह और मार्कस स्टोइनिस की शानदार पारियों की बदौलत पंजाब ने 5 विकेट पर 236 रन का विशाल स्कोर बनाया. पंजाब ने लखनऊ को 7 विकेट पर 199 के स्कोर पर रोक दिया और 12 साल बाद धर्मशाला में 37 रन से अपनी पहली आईपीएल जीत हासिल की.
आईपीएल इतिहास के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ों में से एक
जब आईपीएल में रनों की बात होती है, तो ज़हन में सबसे पहले विराट कोहली का नाम आता है. लेकिन कुछ आंकड़े ऐसे होते हैं जो यह साबित कर देते हैं कि कोई खिलाड़ी वाकई खास है. श्रेयस अय्यर ऐसे ही एक नाम हैं, जिन्होंने लगातार सीज़नों में शानदार प्रदर्शन करके खुद को एक भरोसेमंद और क्लासिक बल्लेबाज़ के रूप में स्थापित किया है.
आईपीएल में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन
साल - रन
2015: 439 रन
2017: 338 रन
2018: 411 रन
2019: 463 रन
2020: 519 रन
2022: 401 रन
2024: 351 रन
2025: 411 रन (अब तक)*
हर सीज़न में योगदान देने वाले श्रेयस ने दिखा दिया है कि वह सिर्फ एक तकनीकी बल्लेबाज़ नहीं, बल्कि एक कंसिस्टेंट परफॉर्मर भी हैं, जिन पर उनकी टीम हर बार भरोसा कर सकती है. बतौर कप्तान आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है. लखनऊ के खिलाफ जीत के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि उन्हें खुशी है कि टीम में हर किसी ने सही समय पर कदम बढ़ाया और उन्हें वे महत्वपूर्ण दो अंक दिलाए.
बतौर कप्तान आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर
11 पारियां
405 रन
50.63 की औसत
180.80 का स्ट्राइक रेट
4 अर्धशतक
27 छक्के
27 चौके
श्रेयस अय्यर ने इस सीज़न में साबित कर दिया है कि एक सच्चा कप्तान वही होता है जो प्रदर्शन से टीम के आगे लेकर जाता है. उनके कप्तानी सोच और अंदाज ने उन्हें इस सीज़न के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक बना दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं