विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2021

दिल्ली कैपिटल्स ने जिस खिलाड़ी पर नहीं किया 'विश्वास', आज उसी ने बचायी टीम इंडिया की 'लाज'

ग्रीन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू के बाद इस खिलाड़ी के लिए बड़े-बड़े दिग्गजों ने बधाई संदेश लिखे. दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंन ने उनके डेब्यू पर  उनके लिए स्पेशल ट्वीट करके उनको बधाई दी.

दिल्ली कैपिटल्स ने जिस खिलाड़ी पर नहीं किया 'विश्वास', आज उसी ने बचायी टीम इंडिया की 'लाज'
दिल्ली कैपिटल्स के कोट रिकी पोंटिंग (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

आईपीएल 2022 मेगा (IPL 2022) ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों समेत सभी फ्रंचाइजियों के मालिकों ने अपने दिमाग के घोड़े खोल दिए हैं. सभी टीमें खिलाड़ियों को रिटेन करने का अपना गणित ठीक करने में लगी हुई हैं. बीसीसीआई (BCCI) के नियम की बात करें तो सभी टीमें केवल चार खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती हैं लेकिन रिटेन करने वाले खिलाड़ियों को मोटी रकम भी देनी होगी. ऐसे में अपने पर्स को देखते हुए सभी टीमें फूंक-फूंक कर कदम रख  रही हैं. 

SLvsWI: पहले मैच में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 187 रनों से हराया, देखिए किसने किया कैरेबियाई खिलाड़ियों को पस्त

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capital)में श्रेयश अय्यर (Shreyas Iyer) एक  ऐसा नाम जिसने कोच रिकी पोंटिंग के साथ मिलकर आईपीएल में  दिल्ली की  टीम को फिर से उभार था.  श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली ने आईपीएल में अपनी साख को वापस पाया है. फैंस के बीच में खोया हुआ अपना विश्वास पाने में ये टीम कामयाब रही. लेकिन एक चोट ने श्रेयस अय्यर के हाथ से इस टीम की कप्तानी छीन ली. आईपीएल के 14वें सीजन में श्रेयस अय्यर चोट के चलत नहीं खेल पाए थे. उनके बाद ऋषभ पंत को टीम की कमान दी गई थी बस इसके बाद अय्यर मैनेजमेंट से अपना विश्वास खो बैठे और तमाम अटकलों के बाद भी ऋषभ पंत को ही दिल्ली की कमान अपने पास रखने का निर्देश हुआ. 

IND vs NZ, 1st Test: कुछ ऐसे जहीर खान ने टॉस को लेकर छिड़का न्यूजीलैंड के जख्मों पर नमक

एक अग्रणी अंग्रेजी अखबार की मानें तो दिल्ली की टीम ने भी तय कर लिया है कि वे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ-साथ अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और नोर्किया को  रिटेन करने वाले हैं.  श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दिल्ली की टीम की कप्तानी चाहते हैं लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने ये फैसला किया है कि वे ऋषभ पंत को ही अपनी टीम का कप्तान बनाकर रखना चाहते हैं. कई टीमें ऐसी प्लानिंग कर रही हैं कि चारों खिलाड़ियों को रिटेन ना करें ऐसे में उनके पर्स पर अच्छा खासा असर पड़ता है.

जाफर ने कानपुर के कोहरे को कुछ ऐसे मजेदार अंदाज में भारत-पाकिस्तान विज्ञापन से जोड़ दिया, लिखा कि...

ग्रीन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में डेब्यू के बाद इस खिलाड़ी के लिए बड़े-बड़े दिग्गजों ने बधाई संदेश लिखे. दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंन ने उनके डेब्यू पर उनके लिए स्पेशल ट्वीट करके उनको बधाई दी. उन्होंने कहा मुझे उनके डेब्यू पर गर्व हो रहा है. गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए भारतीय टीम को कठिन परिस्थिति से बाहर निकाला, जिसके बाद उनके लिए ट्विटर पर बधाई संदेशों की मानों बाढ़ सी आ गई. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने लिखा कि जब वे बल्लेबाजी करने आए तो टीम मुश्किल में भी और जब गए तो मजबूत. 

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com