विज्ञापन

विराट कोहली ने किया सेलिब्रेट तो नाराज हुए श्रेयस अय्यर? फैंस बोले- 'बदला ले लिया'

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru, 37th Match: पंजाब बनाम आरसीबी मुकाबले में जीत के बाद विराट कोहली को श्रेयस अय्यर के सामने हुंकार भरते हुए जीत का जश्न मनाते हुए देखा गया. जिसपर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है.

विराट कोहली ने किया सेलिब्रेट तो नाराज हुए श्रेयस अय्यर? फैंस बोले- 'बदला ले लिया'
Shreyas Iyer and Virat Kohli

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru, 37th Match: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का घर के बाहर जीत का सिलसिला लगातार जारी है. रविवार (20 अप्रैल 2025) को आरसीबी ने मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स को सात विकेटों से हरा दिया. ‘चेज मास्टर' विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत बेंगलुरु ने 158 रनों के लक्ष्य को सात गेंद शेष रहते ही पूरा कर लिया.

विराट 54 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाकर मैच को पंजाब से बहुत दूर ले गए 

विराट कोहली मैदान पर अपने आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह न सिर्फ अपने बल्ले से जवाब देते हैं बल्कि अपने आक्रामक हाव-भाव से विरोधी टीम को डोमिनेट करते हैं. जीत के बाद विराट कोहली का सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर की तरफ देखकर आक्रामक अंदाज में जीत का जश्न मनाते देखे जा रहे हैं. जिसके बाद अय्यर उनकी तरफ बढ़ते हैं और दोनों के बीच कुछ बातचीत होती है. ऐसा माना जा रहा है कि अय्यर को कोहली का यह अंदाज पसंद नहीं आया है. 

हालांकि, मैच के बाद हुए इंटरव्यू में अय्यर, कोहली की तारीफ करते नजर आए. उन्होंने कहा कि विराट ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. उन्होंने विराट और बेंगलुरु को जीत की बधाई भी दी. यह सभी जानते हैं कि दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. मैदान पर दोनों अपनी टीम को जिताने का प्रयास करते हैं जिसमें छोटी-मोटी नोकझोंक होती रहती है. 

दरअसल, दो दिन पहले ही पंजाब ने बेंगलुरु को उनके ही घर में पटकनी दी थी जिसके बाद RCB के फैंस इस मैच को हार का बदला लेने के अवसर के रूप में देख रहे थे. सोशल मीडिया पर RCB के समर्थक इस जीत का भरपूर जश्न मना रहे हैं. 

इसी जीत के साथ RCB अंक तालिका में 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है तो वहीं पंजाब भी उतने ही अंकों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है.

यह भी पढ़ें- IPL 2025: हर्षा भोगले होंगे बैन! CAB ने BCCI को लिखी चिट्ठी, जानिए क्या है पूरा मामला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: