
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से एक नया विवाद सामने आ रहा है. जिससे कमेंटेटर हर्षा भोगले की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने कमेंटेटर हर्षा भोगले और साइमन डूल को कोलकाता में आयोजित आईपीएल के मैचों में कमेंट्री से बैन करने की मांग की है. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) ने बीसीसीआई को चिट्ठी लिखकर यह मांग की है.
दरअसल, हर्षा भोगले और साइमन डूल ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि अगर क्यूरेटर कोलकाता नाइट राइडर्स को उनकी मनचाही पिच नहीं देना चाहते तो कोलकाता के सारे मैच किसी और वेन्यू पर करा दिए जाएं. जिसके बाद बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन हरकत में आ गया है.
🚨 BHOGLE & DOULL RED FLAGGED. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 21, 2025
✍️ The CAB has written a letter to the BCCI to not allow Harsha Bhogle and Simon Doull to commentate at Eden Gardens.
📢 Doull previously suggested KKR should move their home ground out of Kolkata due to the curator. (Revsportz). pic.twitter.com/LdE4nGHLqs
बता दें कि इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने स्पिन विकेट न मिलने को लेकर नाराजगी जतायी थी. कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा था कि वह चाहते हैं कि ईडन गार्डन्स की पिच स्पिनर्स को मदद करे. जिसके जवाब में क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने बयान दिया कि वह बीसीसीआई के नियमानुसार ही विकेट तैयार करते हैं.
ऐसे में हर्षा भोगले और साइमन धूल को बैन करने की मांग ने इस विवाद को गहरा दिया है. देखना होगा कि बीसीसीआई इस पर क्या फैसला लेती है. बड़ी बात यह है कि आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला भी कोलकाता में ही खेला जाना है.
यह भी पढ़ें- BCCI ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, जानें किसको किस कैटेगरी में मिली जगह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं