शोएब अख्तर सहित कई क्रिकेटरों ने चैंपियन बनने पर रोजर फेडरर को सराहा है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर की ऑस्ट्रेलियन ओपन की खिताबी जीत ने खेल बिरादरी का खुश कर दिया है. टेनिस ही नहीं, विभिन्न खेलों से जुड़े प्लेयर्स ने 35 वर्षीय फेडरर के खेल के प्रति जज्बे को सेल्यूट करते हुए उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं. फेडरर ने रविवार को पांच सेटों के संघर्षपूर्ण मुकाबले में स्पेन के राफेल नडाल को शिकस्त देकर करियर का 18वां ग्रैंडस्लैम जीता. स्विस टेनिस स्टार की प्रशंसा करते हुए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को दार्शनिक के अंदाज में नजर आए. फेडरर की तारीफ में कसीदे गढ़ते हुए बताया कि यह टेनिस स्टार अपने रैकेट से क्या-क्या कर सकता है. 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर अख्तर ने ट्ववीट करके लिखा, 'ये चीजें रोजर फेडरर अपने रैकेट से कर सकते हैं-1 कविता लिख सकते हैं, 2. मास्टर पीस को पेंट कर सकते हैं, 3.संगीत का सृजन कर सकते हैं और हां कभी-कभी टेनिस बॉल को हिट भी कर सकते हैं. '
फेडरर की प्रशंसा में सचिन ने ट्वीट किया, 'पूरी दुनिया आपके जीत के बाद के आंसुओं को सलाम करती है. ' टीम इंडिया के बेहतरीन क्षेत्ररक्षकों में गिने जाने वाले मोहम्मद कैफ ने भी फेडरर की उपलब्धि को जी भरकर सराहा है. कैफ ने अपने संदेश में लिखा, 'फेडरर जीते..कमाल के चैंपियन..वाकई लाजवाब '
Things @rogerfederer can do wid a tennis racquet: 1.Write poetry, 2.Paint a masterpiece 3.Create music & YES, sometimes hit tennis balls.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) January 29, 2017
The whole world salutes your tears of victory today @rogerfederer, your play was divine ... #AusOpen #AusOpenFinal
— sachin tendulkar (@sachin_rt) January 29, 2017
शोएब का ट्वीट फेडरर के खेल की कलात्मकता से जुड़ा हुआ है. फेडरर के खेल में गजब का प्रवाह है और उनके प्रशंसकों में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी हैं. महान सचिन कई बार फेडरर से मुलाकात भी कर चुके हैं. समय मिलने पर फेडरर के मैच देखने का कोई मौका वे नहीं चूकते. ऐसे में फेडरर चैंपियन बनें और सचिन उन्हें बधाई देने में पीछे रहें, हो ही नहीं सकता.FEDERER WINS
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) January 29, 2017
What a Champion! Simply incredible
#AusOpen#FedererNadal pic.twitter.com/Ek8DT8xgPx
फेडरर की प्रशंसा में सचिन ने ट्वीट किया, 'पूरी दुनिया आपके जीत के बाद के आंसुओं को सलाम करती है. ' टीम इंडिया के बेहतरीन क्षेत्ररक्षकों में गिने जाने वाले मोहम्मद कैफ ने भी फेडरर की उपलब्धि को जी भरकर सराहा है. कैफ ने अपने संदेश में लिखा, 'फेडरर जीते..कमाल के चैंपियन..वाकई लाजवाब '
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रोजर फेडरर, ऑस्ट्रेलियन ओपन, ट्वीट, शोएब अख्तर, सचिन तेंदुलकर, मो.कैफ, Roger Federer, Australian Open, Tweet, Shoaib Akhtar, Sachin Tendulkar, Mohammad Kaif