विज्ञापन
This Article is From May 13, 2022

शोएब अख्तर ने CSK मैनेजमेंट पर उठाए सवाल, तो IPL में धोनी के फ्यूचर पर कही ऐसी बात

आईपीएल 2022 चेन्नई सुपरकिंग्स (IPL 2022 Chennai Super kings) के लिए अच्छा नहीं रहा है. टीम अब प्लेऑफ से बाहर हो गई है. एक तरफ जहां टीम का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा तो वहीं दूसरी ओर टूर्नामेंट के बीच में कप्तानी को लेकर भी काफी विवाद हुए और आखिर में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टीम की कप्तानी छोड़कर धोनी (MS Dhoni) को फिर से कप्तानी दे दी

शोएब अख्तर ने CSK मैनेजमेंट पर उठाए सवाल, तो IPL में धोनी के फ्यूचर पर कही ऐसी बात
शोएब अख्तर ने CSK मैनेजमेंट पर उठाए सवाल

आईपीएल 2022 चेन्नई सुपरकिंग्स (IPL 2022 Chennai Super kings) के लिए अच्छा नहीं रहा है. टीम अब प्लेऑफ से बाहर हो गई है. एक तरफ जहां टीम का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा तो वहीं दूसरी ओर टूर्नामेंट के बीच में कप्तानी को लेकर भी काफी विवाद हुए और आखिर में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टीम की कप्तानी छोड़कर धोनी (MS Dhoni) को फिर से कप्तानी दे दी. खुद जडेजा ने स्वीकार किया कि कप्तानी के कारण वो खुलकर परफॉर्मेंस नहीं कर पाए. यही कारण रहा कि उन्होंने कप्तानी छोड़ दी. इसके अलावा जडेजा चोटिल होने के बाद टीम से बाहर भी हो गए.

अंपायर ने लाइव मैच में खुद का उड़ाया मजाक, पहले वाइड फिर झटसे बदला फैसला- Video

सीएसके खेमें में हुई ऐसी अफरा तफरी देखकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने रिएक्ट किया है. दरअसल सीएसके टीम मैनजमेंट पर पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने सवाल खड़े कर दिए हैं. 

स्पोर्ट्सक्रीड़ा से बात करते हुए अख्तर ने कहा कि, वो समझ ही नहीं पाए हैं कि आखिर में जडेजा को कप्तान क्यों बनाय़ा गया. अख्तर ने कहा कि, टीम मैनेजमेंट का यह फैसला मेरे लिए समझ के परे था. अख्तर ने कहा कि, मुझे लगता है कि सीएसके प्रबंधन इस फैसले को लेकर गंभीर नहीं था.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

पूर्व तेज गेंदबाज ने धोनी के फ्यूचर पर भी बात की है. उन्होंने कहा कि,  'चेन्नई का प्रबंधन इस सीजन को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा था।,धोनी चले गए तो उनके पास कुछ नहीं बचेगा. अब उन्होंने अचानक जडेजा को कप्तानी क्यों दी, ये तो वो ही बता सकते हैं. उन्हें अगले सीजन में स्पष्ट दिमाग के साथ आने की जरूरत है. उन्हें जिन खिलाड़ियों की जरूरत है उन्हें बरकरार रखा जाना चाहिए,अगर धोनी मेंटर के तौर पर आना चाहते हैं तो यह सही फैसला होगा और अगर वह अगले दो सीजन में खेलना जारी रखना चाहते हैं तो ये भी बढ़िया है. लेकिन अगर वह मेंटर या या फिर मुख्य कोच की भूमिका निभाते हैं तो यह चेन्नई के लिए सही फैसला होगा.  

स्टीफन फ्लेमिंग का छलका दर्द, बातों ही बातों में बता गए दिल की कसक

बता दें कि सीजन में अब चेन्नई को 2 और मैच खेलने हैं. अब सीएसके को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच को खेलना है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com