विज्ञापन

IND vs AUS: " पाकिस्तान की प्लानिंग थी कि...", भारत की WTC फाइनल की उम्मीदों को लेकर शोएब अख्तर ने ऐसे किया रिएक्ट

Shoaib Akhtar on India WTC Final equation, अब भारतीय टीम को सिडनी में जीत हासिल करनी होगी और साथ ही ये उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका के खि

IND vs AUS: " पाकिस्तान की प्लानिंग थी कि...", भारत की WTC फाइनल की उम्मीदों को लेकर शोएब अख्तर ने ऐसे किया रिएक्ट
India WTC Final equation Shoaib Akhtar react on it

Shoaib Akhtar on India WTC Final equation: मेलबर्न में टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय टीम के लिए WTC के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद को गहरा झटका लगा है. अब भारतीय टीम को सिडनी में जीत हासिल करनी होगी और साथ ही ये उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार का सामना करना पड़े. वहीं, WTC के फाइनल में साउथ अफ्रीकी टीम पहुंचने वाली पहली टीम बनी है. अब देखना दिलचल्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत में कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी. वहीं, अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर ने WTC के फाइनल में भारत के पहुंचने की उम्मीद को लेकर बड़ा बयान दिया है जिसने खलबली मचा दी है. अख्तर ने पाकिस्तानी चैनल PTC स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए अपनी राय दी है. 

दरअसल, साउथ अफ्रीकी टीम ने पाकिस्तान को हराकर अपनी जगह WTC के फाइनल में बनाई. जिसके बाद भारत के लिए WTC के फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया. इसी बात को लेकर रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कमेंट किया औऱ कहा "साउथ अफ्रीका से टेस्ट हारना पूरी प्लानिंग थी कि भारत WTC के फाइनल में न पहुंचे." हाालांकि अख्तर ने मजाक में ये बातें की  लेकिन अब अख्तर का यह बयान वायरल हो गया है. 

पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज ने भारतीय टीम को लेकर कहा, "प्लानिंग थी पूरी, भारत को WTC से बाहर करने की..हंसते हुए.. लेकिन मुझे लगा था कि पाकिस्तान दो विकेट लेकर जीत जाएगी, लेकिन मुझे दुख भी हो रहा था कि साउथ अफ्रीका न तो वनडे और टी-20 जीतते हैं. और अब टेस्ट भी हार जाएगी. लेकिन टेस्ट मैच अच्छा था. पाकिस्तान ने अच्छा खेला, हम हार गए लेकिन जो इंटेट पाकिस्तान ने दिखाया वो कमाल का था. मेरे लिए वो हार नहीं था. पाकिस्तान ने हिम्मत दिखाई. वो रबाडा का दिन था. कभी-कभी क्रिकेट की दुनिया में ऐसा होता है, जब आपका दिन होता है तो फिर आप कुछ नहीं कर सकते हैं. उसने टेस्ट मैच ही निकाल कर ले गया. शानदार बल्लेबाजी की. उसने दिखाया कि कैसे खुद पर भरोसा किया जाता है. पाकिस्तान ने तो पूरी कोशिश की था कि भारत WTC में क्वालीफाई करने में सफल रहे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. 

इसके बाद अख्तर ने फिर मजाक किया. "देखिए भारत WTC फाइनल में पहुंचे, हमने तो पूरी कोशिश की थी लेकिन आप रबाडा से जाकर पूछिए, उसने भारत को WTC से बाहर किया है, हमारी कोई गलती नहीं है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com