विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2021

इंग्लैंड की 'B' टीम से मिली हार से भड़के शोएब अख्तर, बोले- 'औसत खिलाड़ी, औसत बोर्ड और अब शर्मनाक प्रदर्शन..'- Video

England vs Pakistan, 3rd ODI: इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में पाकिस्तान को 3 विकेट से हराकर वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. एक तरफ जहां पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने तीसरे वनडे में शानदार बल्लेबाजी कर 9 विकेट पर 331 रन बना थे और ऐसा लगा था कि यह मैच पाकिस्तान की टीम जीत जाएगी. लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पलटवार किया और टीम को 3 विकेट से शानदार जीत दिला दी.

इंग्लैंड की 'B' टीम से मिली हार से भड़के शोएब अख्तर, बोले- 'औसत खिलाड़ी, औसत बोर्ड और अब शर्मनाक प्रदर्शन..'- Video
इंग्लैंड की B टीम से मिली हार से भड़के शोएब अख्तर

England vs Pakistan, 3rd ODI: इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में पाकिस्तान को 3 विकेट से हराकर वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. एक तरफ जहां पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने तीसरे वनडे में शानदार बल्लेबाजी कर 9 विकेट पर 331 रन बना थे और ऐसा लगा था कि यह मैच पाकिस्तान की टीम जीत जाएगी. लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पलटवार किया और टीम को 3 विकेट से शानदार जीत दिला दी. पाकिस्तान के 3-0 से सफाया होने से शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) गुस्सा गए हैं. अख्तर ने  अपने यू-ट्यूब चैनल पर पाकिस्तान की टीम की खूब आलोचना की है. अख्तर ने कहा है कि इंग्लैंड की बी टीम ने पाकिस्तान का पूर्ण सफाया कर दिया. पाकिस्तान की टीम अपने औसत खिलाड़ी के दम पर कोई भी बड़ा कारनामा नहीं कर सकती है. इंग्लैंड में पाकिस्तान को मिली ऐसी बुरी हार के पीछे टीम मैनेजमेंट का हाथ है. उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान क्रिकेट 'औसत लोगों' द्वारा चलाया जा रहा है और औसत लोगों से असाधारण चीजों की उम्मीद करना गलत है.

आयरलैंड ने वनडे में साउथ अफ्रीका को पहली बार हराकर किया उलटफेर, देखें ICC वर्ल्ड कप सुपर लीग Points Table में टीमों की स्थिति

अपने चैनल पर अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट मैनेजमेंट की क्लास लगाई और कहा, 'शर्मनाक प्रदर्शन है, हमारा बोर्ड औसत है. यह औसत लोगों को लाता है, मैनेजमेंट बेहद ही औसत है तो जाहिर है, वे एक औसत टीम बनाने जा रहे हैं. आप औसत लोगों से असाधारण चीजों की उम्मीद नहीं कर सकते, आपसे अपेक्षा करना गलत है.'

अख्तर ने आगे कहा, 'मैदान पर दर्शक तो आ रही है लेकिन ऐसी परफॉर्मेंस देखने के बाद फैन फॉलोइंग कभी नहीं बढ़ेगी. युवाओं को प्रेरित करने वाला कोई सितारा नहीं है. फिर आप अगले शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी या वसीम अकरम को कैसे बना सकते हैं? आपको ब्रांड बनाना होगा.'

बता दें कि तीसरे वनडे में पाकिस्तान ने 331 रन बनाए थे जिसके बाद जेम्स विन्स (James Vince) के शतक की मदद से इंग्लैंड ने तीसरे और अंतिम वनडे मैच में पाकिस्तान को तीन विकेट से पराजित करके तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. 

बाबर आजम ने शतक जमाकर किया बड़ा धमाका, बनाया विश्व रिकॉ़र्ड, सबसे तेज ऐसा करने वाले बल्लेबाज बने

इस मैच में इंग्लैंड के विन्स के इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले शतक से इंग्लैंड ने 332 रन के लक्ष्य को 48 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर दिया. विन्स के 95 गेंदों पर 102 रन के सामने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की 158 रन की पारी फीकी पड़ गयी. विन्स को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com