
यूसुफ पठान आईपीएल में कोलकात नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हैं....
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शिखर धवन पिछले कुछ समय से फॉर्म में नहीं हैं
यूसुफ पठान तो कई सालों से टीम इंडिया से बाहर हैं
आईपीएल से कई खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है
अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2012-13 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में तेजतर्रार शतक जमाकर कर चुके शिखर धवन पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. धवन ने सोमवार को कहा कि वह आईपीएल सहित भारतीय प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं ताकि राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए उनके नाम पर फिर से विचार किया जा सके. धवन ने यह भी कहा था इस बार वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में नहीं थे जिसका उन्हें दुख है.
मुझमें काबिलियत है : धवन
धवन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैं थोड़ा दुखी था क्योंकि मुझे लगता है कि मुझमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की काबिलियत है चाहे वह ऑस्ट्रेलिया हो या कोई भी अन्य टीम. मैं फिर से राष्ट्रीय टीम में वापसी करना चाहता हूं. इसके लिए मुझे घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और अपने खेल का लुत्फ उठा रहा हूं.’

वैसे शिखर धवन ने हाल में देवधर ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन किया था और फॉर्म में वापसी का संकेत दिया था. उन्होंने कहा, ‘जब से मैं भारतीय टीम से बाहर हूं तब से मेरे लिए हर टूर्नामेंट महत्वपूर्ण है. चाहे वह टी20 हो या घरेलू या फिर दिल्ली की टीम की तरफ से वनडे मैच.’
यूसुफ पठान का क्या है लक्ष्य..
भारतीय टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर यूसुफ पठान भी इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छे प्रदर्शन के जरिये राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में वापसी करना चाहते हैं. 34 साल के पठान पांच साल से अधिक समय से टीम से बाहर हैं .
पठान ने कहा, ‘अभी तक जिस तरह का क्रिकेट मैंने खेला है, मेरा लक्ष्य भारतीय टीम में फिर जगह पाना है. आईपीएल ऐसा मंच है जिसमें मैं खुद को साबित कर सकता हूं.’ वनडे क्रिकेट में अपने पदार्पण को याद करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के लिए 2008 में आईपीएल जीतने से उन्हें चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने में मदद मिली .
उन्होंने कहा, ‘मैंने अपना करियर आईपीएल के पहले सत्र में शुरू किया. इसमें अच्छा प्रदर्शन करके मैं वापसी कर सकता हूं. मुझे यकीन है कि हम सभी के लिए इसमें कुछ नया होगा. कुछ नए खिलाड़ी भी टीम में आए हैं.’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं