विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2017

टीम इंडिया के क्रिकेटर शिखर धवन, यूसुफ पठान अब IPL के जरिए हासिल करना चाहते हैं यह लक्ष्य...

टीम इंडिया के क्रिकेटर शिखर धवन, यूसुफ पठान अब IPL के जरिए हासिल करना चाहते हैं यह लक्ष्य...
यूसुफ पठान आईपीएल में कोलकात नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हैं....
हैदराबाद: वैसे तो आईपीएल फैन्स के लिए मनोरंजन का एक शानदार प्लेटफॉर्म होता है, लेकिन कई क्रिकेटरों के लिए यह करियर के लिहाज से भी अहम साबित होता है. 5 अप्रैल से इसकी धूम के बीच कई क्रिकेटर अपने लिए कुछ अच्छा होने की उम्मीद कर रहे हैं. इनमें केवल नए खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि ऐसे धुरंधर भी शामिल हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं, लेकिन इस समय टीम से बाहर चल रहे हैं. इन्हीं से दो क्रिकेटर हैं बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन और विस्फोटक बल्लेबाजी से गेंदबाजों की धुरी बिगाड़ देने वाले यूसुफ पठान. दोनों का ही प्रदर्शन पिछले काफी समय से उतना प्रभावी नहीं रहा है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं... अब दोनों आईपीएल 10 को अपने करियर के लिए टर्निंग पॉइंट मान रहे हैं.

अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2012-13 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में तेजतर्रार शतक जमाकर कर चुके शिखर धवन पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. धवन ने सोमवार को कहा कि वह आईपीएल सहित भारतीय प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं ताकि राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए उनके नाम पर फिर से विचार किया जा सके. धवन ने यह भी कहा था इस बार वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में नहीं थे जिसका उन्हें दुख है.

मुझमें काबिलियत है : धवन
धवन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैं थोड़ा दुखी था क्योंकि मुझे लगता है कि मुझमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की काबिलियत है चाहे वह ऑस्ट्रेलिया हो या कोई भी अन्य टीम. मैं फिर से राष्ट्रीय टीम में वापसी करना चाहता हूं. इसके लिए मुझे घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और अपने खेल का लुत्फ उठा रहा हूं.’
 
shikhar dhawan ipl 2017 ipl 10 team indiaशिखर धवन पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं..

वैसे शिखर धवन ने हाल में देवधर ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन किया था और फॉर्म में वापसी का संकेत दिया था. उन्होंने कहा, ‘जब से मैं भारतीय टीम से बाहर हूं तब से मेरे लिए हर टूर्नामेंट महत्वपूर्ण है. चाहे वह टी20 हो या घरेलू या फिर दिल्ली की टीम की तरफ से वनडे मैच.’

यूसुफ पठान का क्या है लक्ष्य..
भारतीय टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर यूसुफ पठान भी इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छे प्रदर्शन के जरिये राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में वापसी करना चाहते हैं. 34 साल के पठान पांच साल से अधिक समय से टीम से बाहर हैं .

पठान ने कहा, ‘अभी तक जिस तरह का क्रिकेट मैंने खेला है, मेरा लक्ष्य भारतीय टीम में फिर जगह पाना है. आईपीएल ऐसा मंच है जिसमें मैं खुद को साबित कर सकता हूं.’ वनडे क्रिकेट में अपने पदार्पण को याद करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के लिए 2008 में आईपीएल जीतने से उन्हें चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने में मदद मिली .

उन्होंने कहा, ‘मैंने अपना करियर आईपीएल के पहले सत्र में शुरू किया. इसमें अच्छा प्रदर्शन करके मैं वापसी कर सकता हूं. मुझे यकीन है कि हम सभी के लिए इसमें कुछ नया होगा. कुछ नए खिलाड़ी भी टीम में आए हैं.’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
टीम इंडिया के क्रिकेटर शिखर धवन, यूसुफ पठान अब IPL के जरिए हासिल करना चाहते हैं यह लक्ष्य...
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com