विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2015

शिखर धवन के टेस्ट में एक हज़ार रन पूरे

शिखर धवन के टेस्ट में एक हज़ार रन पूरे
गॉल टेस्‍ट में शिखर धवन ने पूरा किया अर्द्धशतक
गॉल: टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन ने टेस्ट क्रिकेट में एक हज़ार रन पूरे कर लिए। श्रीलंका के ख़िलाफ़ गॉल टेस्ट के पहले दिन शिखर ने ये मुक़ाम हासिल किया। भारतीय पारी के दूसरे ओवर में नुवान प्रदीप की गेंद पर चौका लगाकर शिखर ने टेस्ट में अपने एक हज़ार रन पूरे कर लिए।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ एक हज़ार रन बनाने वालों की लिस्ट में अब शिखर का नाम 90वें नंबर पर है। गॉल टेस्ट धवन के करियर का 15वां टेस्ट हैं जिसमें उन्होंने एक हज़ार रन पूरे किए। शिखर ने क़रीब 43 से ज़्यादा की औसत से 25 पारियों में ये हज़ार रन बनाए है जिसमें 3 शतक और 3 अर्द्धशतक शामिल है। पिछली बार बांग्लादेश के ख़िलाफ़ शिखर ने 177 रन की विशाल पारी खेली थी।

टीम इंडिया के ओपनर शिखर ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मार्च 2013 में मोहाली टेस्ट में डेब्यू किया था। इस टेस्ट में 187 रन की शानदार पारी शिखर के बल्ले से निकली।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com