फ़तुल्लाह टेस्ट में मुरली विजय और शिखर धवन का कारनामा

फ़तुल्लाह टेस्ट में मुरली विजय और शिखर धवन का कारनामा

भारत और बांग्लादेश के बीच फतुल्लाह में खेले जा रहे टेस्ट मुक़ाबले का पहला दिन अगर शिखर धवन के नाम रहा, तो तीसरे दिन के हीरो मुरली विजय रहे।
 
बारिश से प्रभावित हो रहे मुक़ाबले में मुरली विजय ने 150 रनों की पारी खेली। इससे पहले शिखर धवन ने 173 रन बनाए थे। ये टेस्ट क्रिकेट में दूसरा मौका है, जब शिखर धवन और मुरली विजय ने एक ही पारी में 150 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
 
इससे पहले मार्च, 2013 में मोहाली में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में शिखर धवन ने 187 और मुरली विजय ने 153 रन की पारी खेली थी। ये जोड़ी क्रिकेट इतिहास में केवल तीसरी ऐसी जोड़ी है, जिसने एक ही पारी में 150-150 से ज्यादा रन दो बार बनाए हैं।

इन दोनों के अतिरिक्त श्रीलंका के मर्वन अट्टापट्टू और सनथ जयसूर्या तथा दक्षिण अफ्रीका की ग्रेम स्मिथ और हर्शल गिब्स की जोड़ी ये कारनामा दो-दो बार दिखा चुकी है। वैसे शिखर धवन और मुरली विजय भारत की दूसरी ऐसी जोड़ी है, जिसने एक ही पारी में 150 से ज्यादा रन बनाए हैं। धवन और विजय से पहले वीनू माकंड और प्रनॉय रॉय की जोड़ी ने 1956 में एक ही पारी में क्रमश: 231 और 173 रन बनाए थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com