विज्ञापन
This Article is From May 12, 2016

शशांक मनोहर ICC के पहले स्वतंत्र चेयरमैन बने, तत्काल प्रभाव से संभालेंगे कमान

शशांक मनोहर ICC के पहले स्वतंत्र चेयरमैन बने, तत्काल प्रभाव से संभालेंगे कमान
शशांक मनोहर ने कुछ दिन पहले ही बीसीसीआई अध्यक्ष पद छोड़ा था। (फाइल फोटो)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पद शशांक मनोहर अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ( ICC) के पहले स्वतंत्र चेयरमैन बन गए हैं। खास बात यह कि वह तत्काल प्रभाव से ICC कमान संभालेंगे। चेयरमैन चुने जाने के बाद उन्होंने कहा कि वह क्रिकेट की बेहतरी के लिए काम करेंगे। उन्होंने मंगलवार को ही BCCI प्रमुख पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद से ही यह माना जा रहा था कि उन्होंने आईसीसी चेयरमैन का चुनाव लड़ने के लिए ही BCCI अध्यक्ष पद छोड़ा है।

सर्वसम्मति से हुआ चयन
चेयरमैन पद के लिए मनोहर एकमात्र उम्मीदवार थे और उनका चयन सर्वसम्मति से हुआ। इस चुनाव प्रक्रिया के प्रभारी स्वतंत्र ऑडिट कमेटी के चेयरमैन अदनान जैदी ने चुनाव पूर्ण होने की घोषणा करते हुए शशांक मनोहर को चेयरमैन घोषित किया।

आईसीसी के नियमों में हुआ बदलाव
इसी साल अप्रैल में ICC के नियमों में आए बदलाव के बाद पेशे से वकील मनोहर पहले स्वतंत्र चेयरमैन चुने गए हैं। आईसीसी में भी 'एक व्यक्ति एक पद' का नियम लागू है, ऐसे में उनका कार्यकाल दो साल का होगा। इससे पहले मनोहर आईसीसी के एडहॉक चेयरमैन थे, उन्होंने यह पद नवंबर 2015 में एन श्रीनिवासन के हटने के बाद संभाला था।

डालमिया की मौत के बाद बने थे BCCI अध्यक्ष
उन्होंने BCCI से अपने इस्तीफे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के साथ एशियन क्रिकेट काउंसिल में बतौर बीसीसीआई अध्यक्ष अपनी नुमाइंदगी छोड़ने का भी ऐलान किया था। उनको अक्टूबर 2015 में जगमोहन डालमिया की मौत के बाद दोबारा बीसीसीआई अध्यक्ष चुना गया था।

गर्व की बात : मनोहर
अपने चुनाव पर 58 साल के शशांक मनोहर ने कहा, "पहला स्वतंत्र चेयरमैन बनना मेरे लिए गर्व की बात है जिसके लिए मैं सबका धन्यवाद करता हूं और इस पद की गरिमा को बनाए रखने के लिए पूरी मेहनत से काम करूंगा।"

ईमानदार छवि वाले शशांक मनोहर 2008 से 2011 के बीच पहली बार बीसीसीआई के अध्यक्ष बने थे। इस कार्यकाल के दौरान मनोहर ने साफ सुथरी छवि की पहचान बनाई। हालांकि लोढ़ा कमेटी की सिफारिश के बाद कई एसोसिएशन शशांक से नाराज़ चल रहे थे, सूत्रों के मुताबिक लगभग 21 एसोसिएशन तख्ता पलट के लिए पूरी तरह तैयार बैठे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शशांक मनोहर, आईसीसी चेयरमैन, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल, बीसीसीआई अध्यक्ष, आईसीसी, Shashank Manohar, ICC Chairman, International Cricket Council, BCCI President, ICC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com