विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2022

टी20 विश्व कप में नहीं चुने जाने पर छलका शार्दुल ठाकुर का दर्द, खुद के लिए दे दिया ऐसा बयान

दीपक चाहर के चोटिल होने से भारत के टी20 विश्व कप अभियान को बड़ा झटका लगा है. चाहर रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल थे और अब ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने इस विश्व कप से बाहर होने के कगार पर है.

टी20 विश्व कप में नहीं चुने जाने पर छलका शार्दुल ठाकुर का दर्द, खुद के लिए दे दिया ऐसा बयान
Shardul Thakur
नई दिल्ली:

भारतीय तेज़ गेंदबाज और हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर  को उनके आगामी टी20 विश्व कप के लिए नहीं चुने जाने की ‘ बड़ी निराशा' है लेकिन मुंबई का यह खिलाड़ी आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने पर ध्यान दे रहा है क्योंकि उनमें अभी काफी क्रिकेट बचा है. हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में शारदुल ने भारत के लिए कुछ टी20 मैच खेले लेकिन प्रति ओवर 9.15 रन लुटाने का खामियाजा उन्हें टीम से बाहर होकर उठाना पड़ा.

शार्दुल ठाकुर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के दूसरे मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘ जाहिर है, यह बड़ी निराशा है. विश्व कप में खेलना और अच्छा प्रदर्शन करना हर खिलाड़ी का सपना होता है.'' उन्होंने कहा, ‘‘ अगर मेरा चयन नहीं हुआ तो भी कोई बात नहीं. मुझ में अभी काफी क्रिकेट बचा है और अगले साल एकदिवसीय विश्व कप भी है. मुझे जिस मैच में भी मौका मिला मेरा ध्यान उस में अच्छा करने और टीम की जीत में योगदान देने पर होगा.'' 

दीपक चाहर के चोटिल होने से भारत के टी20 विश्व कप अभियान को बड़ा झटका लगा है. चाहर रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल थे और अब ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने इस विश्व कप से बाहर होने के कगार पर है. शारदुल ने कहा, ‘‘ चोट लगना खेल का हिस्सा है. किसी ना किसी समय खिलाड़ी चोटिल जरूर होगा. हमें इसे दिल से नहीं लेना चाहिये. अभी काफी क्रिकेट बचा हुआ है.''

शारदुल से जब चाहर के बाहर होने पर उनके मौको को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ अगर किसी को चोट लगती है तो कोई भी खिलाड़ी उसकी जगह आ सकता है. आपकी जिम्मेदारी बस इतनी होती है कि जब भी आपको मौका मिले आप अपनी जिम्मेदारी निभायें. अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं मानसिक रूप से तैयार हूं.'' बल्ले से कुछ शानदार पारियां खेलने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वह निचले क्रम की बल्लेबाजी में उपयोगी योगदान देना चाहते है. 


शार्दुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय में मुश्किल परिस्थितियों में संजू सैमसन के साथ 66 गेंद में 93 रन की साझेदारी कर भारत की मैच में वापसी करायी थी. भारतीय टीम ने 40 ओवर में 250 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 51 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे लेकिन सैमसन (नाबाद 86) और शार्दुल ठाकुर  (33) ने शानदार साझेदारी से उम्मीदें जगाईं. टीम को हालांकि नौ रन से हार का सामना करना पड़ा था. शारदुल ने कहा, ‘‘अगर आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों को देखें तो उनके बल्लेबाजी क्रम में काफी गहराई है.

उदाहरण के लिए ऑस्ट्रेलिया के पास पैट कमिंस, मिच स्टार्क आठवें या नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं. ऐसा ही इंग्लैंड के साथ भी है. '' उन्होंने कहा, ‘‘मैं काफी समय से अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दे रहा हूं. जाहिर तौर पर सातवें से नौवें क्रम पर बल्लेबाजी में योगदान देना अच्छा होता है. इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com