
- शार्दूल ठाकुर ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में कम गेंदबाजी किए जाने को स्वीकार किया और इसका असर अपनी लय पर बताया
- 'गेंदबाजी का फैसला पूरी तरह कप्तान शुभमन गिल के हाथ में होता है और वह उसे नियंत्रित करते हैं'
- दूसरे दिन भारत की ओर से कुल 46 ओवर गेंदबाजी हुई जिसमें ठाकुर ने केवल पांच ओवर ही गेंदबाजी की थी
Shardul Thakur target Shubman Gill: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) ने जो बात कही, उसका असर सोशल मीडिया पर लगातार दिख रहा है. और उनके बयान को लेकर प्रशंसकों के बीच खासी चर्चा चल रही है. दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस में ठाकुर ने स्वीकार किया उनका कम इस्तेमाल हुआ. और इस बाद ने उनकी लय पर असर डाला. साथ ही, ठाकुर ने यह भी कहा कि वह कितनी गेंदबाजी करते हैं, इसका फैसला पूरी तरह कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) पर निर्भर करता है. दरअसल दूसरे दिन भारत की ओर से 46 ओवर बॉलिंग की गई, लेकिन इसमें ठाकुर का योगदान सिर्फ 5 ही ओवरों का रहा. इसी सवाल पर शार्दूल ने दिन के खेल की समाप्ति पर कहा, 'मेरे गेंदबाजी का फैसला कप्तान गिल पर निर्भर करता है. गेंदबाजी देना कप्तान का फैसला होता है. यह मेरे हाथ में नहीं है और कप्तान यह तय करता है कि किससे कब गेंदबाजी करानी है.' ठाकुर ने कहा, 'वह दो ओवर गेंदबाजी और कर सकते थे, लेकिन यह कप्तान का निर्णय है. कम ओवरों के साथ लय हासिल करना मुश्किल होता है, लेकिन मैंने पूरी कोशिश की और अपने अनुभव का इस्तेमाल किया.' बहरहाल, ठाकुर का यह बयान फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया और इस पर तमाम प्रशंसक अपनी राय रख रहे हैं. निश्चित रूप से बात तो गिल तक पहुंची ही होगी. लेकिन अब फैंस का नजरिया इस कमेंट से देख और समझ सकते हैं
Shardul Thakur cooked Shubman Gill the captain 😭🔥
— Rohan💫 (@rohann__45) July 25, 2025
Even his teammates don't respect him😂
pic.twitter.com/ATA02LJ3FW
यह प्रशंसक ड्रेसिंग रूम के माहौल की तरफ उंगली उठा रहा है. इनका कहना है कि ठाकुर और सम्मान के हकदार हैं
When highly dedicated and complete team man shardul gives PC likes this then one can understand the toxic environment within the team with coach and Captain. Shardul deserve more respect for his contributionpic.twitter.com/Wa9UN789ky
— ProbabilityImpliesPossibility (@ProbabilityImp2) July 25, 2025
जब दिल को ठेस पहुंचेगी, तो बात भी फिर दिल से निकलेगी ही. कुछ ऐसा ही ठाकुर के साथ हुआ है
Lord Shardul ne mauke pe chauka maar diya 🤣 pic.twitter.com/IkkjLs1tHZ
— Sagar (@sagarcasm) July 25, 2025
दूसरे दिन ठाकुर ने शिकायत की, तो तीसरे दिन उन्हें कप्तान ने पहला ओवर पहला ओवर थमाया
Yesterday in PC Lord Shardul complained about not getting enough bowling, Gill made him open the bowling on very next day. Unreal Aura 💀 pic.twitter.com/ffnjo7Ho37
— Dinda Academy (@academy_dinda) July 25, 2025
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं