विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2013

शेन वाटसन ने ऑस्ट्रेलिया का उप कप्तान पद छोड़ा

मेलबर्न: भारत के निराशाजनक दौरे के दौरान अनुशासनहीनता के लिए सजा का सामना करने वाले ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शेन वाटसन ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर ध्यान देने के लिए टीम का उप कप्तान पद छोड़ दिया है।

वाटसन ने एक बयान में कहा, पद छोड़ने का फैसला आसान नहीं था, लेकिन भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद से मैं इस पर विचार कर रहा था।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह टीम में और मुझमें बदलाव के लिए सही समय है। मैं ईमानदारी से स्वीकार करता हूं कि पिछले कुछ समय से इस फैसले को लेकर मेरे अंदर द्वंद्व चल रहा था। हालांकि जब मैंने मन बना लिया, तो मैंने चयनकर्ताओं को सूचित कर दिया, जिससे कि वह एशेज के लिए अपने विकल्पों पर विचार कर सकें, क्योंकि टीम की घोषणा जल्द ही होनी है।

वाटसन ने कहा कि वह बेहतर खिलाड़ी बनने पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी बनना चाहता हूं और मुझे लगता है कि मैं उप कप्तानी छोड़कर रन बनाने, विकेट चटकाने और टीम को सफलता हासिल करने में मदद करने में ध्यान लगाकर ऐसा कर सकता हूं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शेन वाटसन, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम, Shane Watson, Australia Cricket Team