विज्ञापन
This Article is From May 13, 2013

वास्तव में मैच विनर हैं शेन वाटसन : राहुल द्रविड़

वास्तव में मैच विनर हैं शेन वाटसन : राहुल द्रविड़
जयपुर: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ ने आज शेन वाटसन की तारीफ करते हुए कहा कि वह सही मायने में मैच विनर है और 34 गेंद में 70 रन की उनकी पारी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है।

वाटसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए रविवार को राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से जीत दिलाई।

द्रविड़ ने मैच के बाद कहा, हमें उम्मीद थी कि वह ऐसी पारी खेलेगा, क्योंकि वह सही मायने में मैच विनर है, जिस तरह से उसने अश्विन के ओवर में धुआंधार बल्लेबाजी करके दबाव हटाया, वह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी का नमूना था। हमने चार विकेट 45 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन फिर उसने डेविड मिलर जैसी पारी खेलकर मैच का नक्शा बदल दिया। किंग्स इलेवन पंजाब के मिलर ने रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 38 गेंद में 101 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी।

द्रविड़ ने नाबाद 41 रन बनाने वाले स्टुअर्ट बिन्नी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, बिन्नी अब काफी बेहतर क्रिकेटर हो गया है, जिस तरह से उसने दबाव का सामना किया, उससे उसकी परिपक्वता नजर आई। अब राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को भी इस पर ध्यान देना चाहिए। टी-20 क्रिकेट में वह बेहतरीन फिनिशर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजस्थान रॉयल्स, राहुल द्रविड़, शेन वाटसन, Rahul Dravid, Shane Watson, Rajasthan Royals
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com