विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2013

शेन वार्न आईसीसी क्रिकेट 'हॉल ऑफ फेम' में शामिल हुए

शेन वार्न आईसीसी क्रिकेट 'हॉल ऑफ फेम' में शामिल हुए
लंदन: महान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न को आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में दूसरे एशेज टेस्ट के चाय ब्रेक के दौरान हुए कार्यक्रम में उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया, वह इससे जुड़ने वाले 69वें पुरुष सदस्य बन गए हैं।

इस साल हॉल ऑफ फेम की सूची में जुड़ने वाले वह चौथे सदस्य हैं। उनके अलावा इस साल वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा, इंग्लैंड के एनिड बेकवेल और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा को इसमें शामिल किया गया है।

आईसीसी अध्यक्ष एलेन इसाक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अध्यक्ष वैली एड्वर्डस, इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष जाइल्स क्लार्क और एमसीसी अध्यक्ष माइक ग्रिफिथ इस मौके पर मौजूद थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शेन वार्न, आईसीसी हॉल ऑफ फेम, एशेज शृंखला, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स टेस्ट, Shane Warne, ICC Hall Of Fame, Ashes Series, England Vs Australia, Lords Test
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com