विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2013

बीबीएल से रिटायर हुए शेन वार्न, क्रिकेट करियर का अंत

बीबीएल से रिटायर हुए शेन वार्न, क्रिकेट करियर का अंत
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
महान स्पिनर शेन वार्न ने आज व्यवसाय, परिवार और कमेंट्री की व्यस्तताओं का हवाला देकर बिग बैश टी-20 लीग को अलविदा कह दिया, जिससे उनके क्रिकेट करियर का भी अंत हो गया।
मेलबर्न: महान स्पिनर शेन वार्न ने आज व्यवसाय, परिवार और कमेंट्री की व्यस्तताओं का हवाला देकर बिग बैश टी-20 लीग को अलविदा कह दिया, जिससे उनके क्रिकेट करियर का भी अंत हो गया।

वार्न ने कहा, मुझे लगता है कि मेरे लिए बिग बैश लीग को अलविदा कहने का यह सही समय है। व्यवसाय, परिवार और दो उपमहाद्वीपों में कमेंट्री की व्यस्तताओं के बीच समय निकालना मुश्किल है। उन्होंने कहा, मुझे क्रिकेट से बहुत प्यार है, लेकिन अब अलविदा कहने का समय आ गया है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए यह सत्र काफी महत्वपूर्ण है और मैं मेलबर्न स्टार्स टीम की हमेशा हौसलाअफजाई करता रहूंगा। छह बरस पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले वार्न के नाम 708 विकेट हैं। वह घरेलू टी-20 लीग खेलते रहे हैं। उनकी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में पहला इंडियन प्रीमियर लीग खिताब जीता था।

आईपीएल के चार सत्र के बाद वार्न 2011-12 में पहले बीबीएल सत्र में मेलबर्न स्टार्स से जुड़े।

बीबीएल में उनका आखिरी सत्र मलरेन सैमुअल्स के साथ विवाद के कारण सुर्खियों में रहा, जिससे उन्हें 4500 डॉलर जुर्माना और एक मैच का प्रतिबंध झेलना पड़ा। वार्न अच्छी गेंदबाजी भी नहीं कर सके और छह पारियों में 7.95 रन प्रति ओवर देकर सिर्फ चार विकेट लिए।

मेलबर्न स्टार्स के सीईओ क्लाइंट कूपर ने कहा कि टीम वार्न के फैसले का सम्मान करती है। उन्होंने कहा, बढ़ते व्यवसाय और पारिवारिक व्यस्तताओं के कारण हम समझ सकते हैं कि उनके लिए खेल पाना संभव नहीं था। उन्होंने कहा, शेन टीम के साथ फिर भी जुडे रहेंगे। किस हैसियत से, यह आने वाले कुछ महीनों में तय किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शेन वार्न, बीबीएल, Shane Warne, BBL, Shane Warne Retirement