वर्ल्ड कप के फौरन बाद शुरू होने वाले आठवें आईपीएल के लिए मुंबई इंडियंस टीम ने शेन बॉन्ड को अपना बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड फिलहाल न्यूजीलैंड टीम के नेशनल कोच हैं।
इस तरह मुंबई इंडियंस की सपोर्ट स्टाफ़ में एक और बड़ा नाम जुड़ गया है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग, जॉन्टी रोड्स (फील्डिंग कोच) और रॉबिन सिंह (बैटिंग कोच) पहले ही इस टीम का हिस्सा हैं। पॉन्टिंग को हाल में ही मुंबई इंडियंस के हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बॉन्ड इससे पहले 2010 में कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
जाहिर है बॉन्ड अपने इस नए को लेकर बेहद उत्साहित हैं। 82 वनडे में 147 विकेट और 18 टेस्ट में 87 विकेट लेने वाले बॉन्ड पूर्व चैम्पियन मुंबई की गेंदबाजी की धार कितनी तेज़ कर पाएंगे इसे लेकर दिलचस्पी बरकरार रहेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं