Shamar Joseph Took 5 Wickets in Providence Test: वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 15 अगस्त से प्रोविडेंस में शुरू हो गया है. प्रोविडेंस टेस्ट के पहले ही दिन आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शिरकत करने वाले कैरेबियन तेज गेंदबाज शमर जोसेफ का कहर देखने को मिला. 24 वर्षीय युवा स्टार ने अपनी टीम के लिए पहली पारी में कुल 14 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 2.35 की इकोनॉमी से केवल 33 रन खर्च करते हुए विपक्षी बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया.
वेस्टइंडीज के नई सनसनी ने पिछले दिन अपनी टीम के लिए कुल 5 विकेट चटकाए. उनके शिकार विपक्षी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा समेत एडेन मार्कराम, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन और केशव महाराज बने.
SHAMAR JOSEPH TAKES 5 WICKETS! 🎉
— Berzabb (@Berzabb) August 15, 2024
Bowling 🔥#shamarjoseph #SAvsWI #WIvsSA
pic.twitter.com/tZ6RViB3xf
शमर जोसेफ ने मार्कराम को 14 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद उनके इसी ओवर में टेम्बा बावुमा (0) भी एलबीडब्ल्यू हो गए.
इसके बाद तो जोसेफ रुके ही नहीं. उन्होंने एक-एक कर अन्य 3 बल्लेबाजों डेविड बेडिंघम (28), काइल वेरिन (21) और केशव महाराज (0) को भी पवेलियन की राह दिखा दी.
हाल यह रहा कि प्रोविडेंस में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी अफ्रीकी टीम पहली पारी में 160 रनों पर ढेर हो गई. इसके बाद मैदान में उतरी कैरेबियन टीम के हाल भी कुछ खास नहीं रहे. दिन का खेल रोके जाने तक मेजबान टीम ने भी अपनी पहली पारी में 97 रन के योग तक कुल 7 विकेट गंवा दिए हैं.
दक्षिण अफ्रीका के लिए खबर लिखे जाने तक पहली पारी में सबसे सफल गेंदबाज बनकर वियान मूल्डर उभरें हैं. मूल्डर ने अपनी टीम के लिए 6 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 18 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाए हैं. उनके अलावा बर्गर ने 2 और महराज ने 1 सफलता प्राप्त की है.
यह भी पढ़ें- आखिर क्यों वर्ल्ड कप की मेजबानी को जय शाह ने ठुकराया? जानें वजह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं